शहजाद अंसारी
बिजनौर/नगीना। गन्ना छीलने जा रहें एक युवक पर मादा गुलदार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया हैं। घायल को उपचार के लिए नगीना सीएचसी ले जाया गया हैं।
बढापुर थाना क्षेत्र के गांव भरतपुर निवासी अमर सिंह पुत्र अमीचंद गुरुवार को गांव के पास स्थित मनमोहन के खेत पर गन्ने की छिलाई करने जा रहा था। अचानक पास के गन्ने के खेत से मादा गुलदार दो बच्चों के साथ बाहर निकली और अमर सिंह पर हमला बोल दिया। शोर मचाने पर पास में ही खेतों पर कार्य कर रहें लोग मौके पर दौड़े। शोर शराबे की आबाज सुनकर मादा गुलदार बच्चों के साथ गन्ने के खेत की और भाग गई। घायल को परिजनों ने नगीना सीएचसी में भर्ती कराया हैं। गांववालों ने वनविभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़वाकर वन क्षेत्र में छोड़ने की मांग की हैं। घटना की सूचना वनविभाग व पुलिस को दे दी हैं।