श्रुत पंचमी का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया, शास्त्रों को नया कपड़ा पहनाया

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में जैन धर्मावलंबियों ने जैन शास्त्रों की विधिवत रूप से पूजा अर्चना के बाद नया कपड़ा पहना कर उनकी सार संभाल की।
पंडित दिवाकर ने श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में जैन श्रद्धालुओं की मौजूदगी में श्रुत पंचमी के अवसर पर शास्त्रों की विधि विधान से पूजा कराई। जिसमें सभी जैन श्रद्धालुओं ने पूर्ण श्रद्धा व उत्साह पूर्वक भाग लिया। पूजा अर्चना के बाद पंडित जी ने जैन समाज के लोगों के साथ मिलकर सभी शास्त्रों के प्राचीन वस्त्र हटाकर उन्हें नवीन वस्त्र पहनाएं। उल्लेखनीय है कि श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में सैकड़ों वर्ष पूर्व के हस्तलिखित शास्त्र संरक्षित हैं। इन दुर्लभ ग्रंथों की जैन समाज समुचित तरीके से देखभाल करता है।
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष दीपक, जैन मंत्री नीरज जैन, संजय जैन पत्रकार, शैलेंद्र जैन, पुनीत जैन, निशु जैन, राजीव जैन, संजय जैन, नीरज जैन, विशाल जैन, दीपक जैन पीयूष जैन, राहुल जैन, आशीष जैन, कुमकुम जैन, वंदना जैन संगीता जैन, संध्या जैन, कविता जैन, वंदना जैन, पूनम जैन, सुनीता जैन ,रश्मि जैन सहित जैन समाज व जैन मिलन नजीबाबाद के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें