
जैन समाज की एकजुटता, जैन समाज के संतों पर हो रहे अत्याचार से सुरक्षा अत्यंत जरूरी: संदेश कुमार जैन
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या 3 की प्रथम क्षेत्रिय कार्यकारिणी सभा अहिक्षेत्र पार्श्वनाथ तीर्थ क्षेत्र रामनगर जिला बरेली में वीर संदेश कुमार जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
कार्यक्रम से आए अतिवीर प्रदीप कुमार जैन बिजनौर, अतिवीर पारसनाथ जैन मेरी बाबा ने बताया कि क्षेत्रीय अध्यक्ष संदेश जैन ने ,जैन समाज की एकजुटता, जैन समाज के संतों पर हो रहे अत्याचार से सुरक्षा अत्यंत आवश्यक बताई। इसके साथ ही वर्ष 2023/24 में भगवान महावीर के 2550 वे निर्वाण महोत्सव वर्ष पर केंद्रीय एवं प्रदेश स्तरीय कमेटी बनाने पर जोर दिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिजनौर के वीर प्रदीप कुमार जैन ने जैन मिलन की उपयोगिता एवं सदस्य संख्या बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने को कहा। क्षेत्रीय मंत्री वीर विशाल जैन रामपुर ने मुरादाबाद ,धामपुर, बिजनौर ,नहटौर,नजीबाबाद ,
बिलासपुर ,रुद्रपुर ,रामपुर ,
बहजोई आदि विभिन्न स्थानों से आए हुए वीर ,वीरांगनाओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया।
सभा में कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कुमार सेठी, वीर अविनाश जैन ,वीर संजय जैन धामपुर ,उपाध्यक्ष पारसनाथ जैन नजीबाबाद ,सुनील कुमार जैन रामपुर ,धामपुर से पंकज जैन सुनील जैन वर्मा सुशील कुमार जैन स्योहारा से गीता जैन,लोकेंद्र जैन एवं बहुत सारी सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त कर सहभागिता की। अहिछेत्र तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष विनोद बिहारी जैन, मुख्यमंत्री अखिलेश जैन एवं कोषाध्यक्ष संजय जैन को सम्मानित किया गया ।
कार्यकारिणी सभा में आशीष जैन, रुचि जैन, रिंकी जैन, वीना जैन कमल कुमार जैन ,मोहित जैन, पारूल जैन , शीनू जैन ,सपना जैन ,स्नेहलता जैन कामिनी जैन आदी उपस्थित रहे ।
स्वरूचिभोज के साथ सभा का समापन हुआ ।
अध्यक्ष संदेश कुमार जैन ने सभी का आभार जताया।