वन विभाग की टीम ने छापा मारकर प्रतिबंधित पशु पक्षियों के अवशेष बरामद किए

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद
।नगर के बाजार कल्लूगंज में सामाजिक वानिकी विभाग के रेंजर हरगोविंद सिंह, प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम उमराव सिंह-महेश चंद प्रतिष्ठान पर पहुंची। टीम ने पहुंचते ही प्रतिष्ठान को खंगाला। बताया जाता है कि सामाजिक वानिकी टीम ने प्रतिष्ठान से दो कट्टे प्रतिबंधित पशु-पक्षियों के अवशेष के रूप में कब्जे में लिए। टीम ने फर्म स्वामी महेश कुमार और उसके पुत्र पुखराज सिंह को हिरासत में ले लिया। सामाजिक वानिकी की टीम बाजार में पहुंचते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अनेक कारोबारी आसपास एकत्र हो गए। कारोबारी जब तक स्थिति को समझते तब तक वन विभाग की टीम कारोबारी और दुकान से बरामद अवशेषों के कट्टे लेकर रवाना हो गई।
सामाजिक वानिकी के एसडीओ ज्ञान सिंह ने छापे के दौरान संदिग्ध चीजें बरामद होने और उसकी जांच पड़ताल किए जाने की पुष्टि की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें