
भास्कर समाचार सेवा
मुज़फ्फरनगर। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा श्याम प्रभु की कृपा से श्री खाटू श्याम जी के भव्य एवं विशाल मंदिर का नीव पूजन,बड़ी धूम धाम से किया गया।और जल्द ही सभी प्रेमियों के सहयोग से श्याम बाबा के भव्य मंदिर का निर्माण कराया जायेगा। भूमि पूजन में खाटू श्याम जी मंदिर कमेटी से मंत्री श्याम सिंह चौहान, एवं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ,नगरपालिकाअध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, श्याम बहादुर की गद्दी रेवाड़ी से अनमोल अग्रवाल एवं चुलकाना धाम मंदिर से देवेंद्र पुजारी उपस्थित रहे। और शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति एवं बाबा श्याम के सभी प्रेमियों के द्वारा नीव पूजन कराकर नवनिर्मित मंदिर की नींव रखी गयी,नीव रखने के पश्चात हवन एवं कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमे कोलकाता से भजन गायक सौरभ शर्मा एवं पानीपत से भजन गायक साहिल शर्मा ने बाबा को एवं बाबा के प्रेमियों को रिझाया जो भी प्रेमी बाबा के नवनिर्मित मंदिर में ईट लगवाना चाहता है। वह समिति के पदाधिकारी से कूपन प्राप्त कर सकता है 20 फरवरी को नगर में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन होगा उपमुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर की भूमि पर पहुंचकर मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे। और तत्पश्चात उस दिन भी कीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें कानपुर से भजन गायक राम पांडे बाबा को एवं बाबा के प्रेमियों को रिझाएंगे समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया की मंदिर बनाना एक यज्ञ के समान है जिसमें सभी प्रेमियों को अपनी क्षमता अनुसार आहुति डालनी है जो भी प्रेमी बाबा के मंदिर में दान करना चाहे वह समिति के पदाधिकारी को दान देकर अपनी रसीद प्राप्त कर ले। मंदिर निर्माण में सहयोगी बनने का सौभाग्य बार बार प्राप्त नही होता इसलिये अधिक से अधिक संख्या में दान देकर मंदिर निर्माण में सहयोगी बने।