23 वर्ष पहले हुआ था जरवल के डाकघर का शिलान्यास नही आई बनने की नौबत

जनप्रतिनिधियो के उपेक्षित रवैया से जरवल देहात के बीबीपुर मार्ग पर किराए के एक कमरे चल रहा है डाक घर जिसके खुलने का कोई समय भी नही

भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। नगर पंचायत जरवल मे डाक घर ही नही है जिससे डाक सेवा लेने के लिए नगर वासियो को ग्राम सभा जरवल के बीबीपुर जाने वाले मार्ग पर एक किराए के कमरे मे चल रहे डाकघर का सहारा लेना पड़ रहा है जहाँ दुर्व्यवस्था का ही बोल बाला रहता है ये डाकघर अपने समय से भी कभी नही खुलता जिससे ग्राहकों को कम परेशानी नही होती लेकिन यहाँ के माननीय सांसद व विधायक को इसकी जरा भी चिंता नही की जरवल कस्बे मे भी डाक घर बन जाए। सूत्र बताते है जरवल नगर पंचायत मे डाकघर बनने के लिए यहाँ के निकाय प्रशासन ने प्रयाप्त जमीन भी दूरसंचार विभाग को कस्बे के बहराइच-लखनऊ मार्ग पर दे रखी है 12 दिसंबर 1997 मे कस्बे मे बनने वाले डाकघर का शिलान्यास भी केन्द्रीय दूरसंचार मन्त्री बेनी प्रसाद वर्मा ने आकर किया शिलान्यास का शिलापट तो झाड़ियों मे दिखाई दे रहा है पर डाकघर की विल्डिंग बनने की नौबत अभी भी नही आई है जबकि उक्त डाकघर की बिल्डिंग बनने की एक क़िस्त भी विभाग को मिली थी किस मद मे विभागीय लोगो ने खर्च कर डाली कुछ पता नही है।