लड़की को हुआ लड़की से बेइंतिहा प्यार, दोनों हुए घर से फरार अब कर रहे..

लड़की को भगाकर ले गई लड़की, केस के बाद भी शादी की ज‍िद

प्यार चीज ही ऐसी है, जहां ख्वाहिशोंं से ही दिन की शुरूआत होती है तो ख्वाहिशों से ही रात हो जाती है। हर दिन एक नई नई ख्वाहिशे इस रिश्ते में देखने को मिलती है। हर कपल अपनी लव स्टोरी को सबसे अच्छी लव स्टोरी बनाना चाहता है। अब इस रिश्ते की कमान यूं तो दोनों के हाथों में होती है, लेकिन लड़कियां इस रिश्ते को लेकर ज्यादा ही सीरियस होती है। लड़कियों की आदत होती है कि वो जिस भी रिलेशन में रहे वो उसे खूबसूरत बनाने के पीछे कोई कसर नहीं छोड़ती है। इतना ही नहीं, रिश्ते को खूबसूरत बनाने के लिए लड़कियां अक्सर यह भी चाहती है कि उनका पार्टनर भी खूब साथ दें।

लेकिन आज को हम मामला बताते जा रहे है इसे जानने के बाद आपके पैरो तले जमीन खिसक जायेगी. जानकारी के लिए बताते चले ये मामला मध्यप्रदेश के अलीराजपुर का है जहाँ मंगलवार को पुलिस ने एक लड़की को एक नाबालिग लडकी के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार क‍िया. जिस लडकी के अपहरण का दूसरी लड़की पर आरोप है वह भी अड़ी हुई है कि हम दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और शादी कर साथ जीना चाहते हैं.

लड़की को भगाकर ले गई लड़की, केस के बाद भी शादी की ज‍िद

खबरों की माने तो इस मामले में दोनों लडकियों का  यह कहना है कि वह एक ही गांव पानगोला की हैं तथा दोनों आपस में अधिक प्यार करती हैं. इसी के चलते दो बार घर से भाग  भी चुकी हैं. अब बालिग लड़की पर नाबालिग लड़की के किडनापिंग के आरोप में एफआईआर हो गई और अब पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करेगी. लेक‍िन आरोपी लड़की रंगुबाई जो लड़के की वेशभूषा में रहती है, उसका कहना है क‍ि साथ ज‍िएंगे और और साथ मरेंगे. हम दोनों एक दूसरे को बेइंतिहा प्यार करते है. और मैं शादी तो रंगुबाई ( आरोपी ) से ही करूंगी.

कथित अपहृत लड़की के अनुसार, 

वह एक साल पहले भी भाग गए थे मगर समाज के लोग पकड़ लाए थे. भील पंचायत में समझौता हो गया था. 60 हजार रुपये,  दंड के 17 हजार और एक बकरा दिया गया था मगर हम दोनों 2 महीने पहले फिर शादी करने के लिए भाग गए थे.

जानिए इस मामले में क्या कहते हैएसडीओपी जोबट आरसी भाकर

जानकारी के अनुसार बताते चले इस मामले में एसडीओपी जोबट आरसी भाकर का कहना है क‍ि भले ही यह मामला समलैंगिक संबंधो का है और देश की शीर्ष अदालत ने समलैंगिक संबंधों को कानूनन जुर्म नहीं माना है लेकिन इनमें से एक लड़की नाबालिग है. इसलिए पुलिस ने न स‍िर्फ बालिग युवती पर अपहरण के आरोप मे एफआईआर दर्ज की बल्कि उसे गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश करने का फैसला किया.