सरकार ने अपने रजिस्टर से किसान के नाम का पर्चा ही फाड़ कर फेंक रखा है। — अमरजीत बिडडी


भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। शनिवार को गांव धेदा के पास बंद फाटक पर किसान एकत्रित हुए । तथा सरकार पर गुस्से काट इजहार करते हुए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री स्थित मुख्य डाकघर पर पहुंचकर क्षेत्र के किसानों ने जिला प्रभारी चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी के नेतृत्व में इकट्ठा होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के आदेशानुसार चलाए जा रहे किसान संदेश अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री को पत्र लेखन अभियान द्वारा जो किसानों से गन्ने का मूल्य घोषित ना करने, छुट्टा आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसल को बर्बाद करने व किसानों पर जानलेवा हमला करने, के बारे में जो क्षेत्र के किसानों से पत्र भरवाए गए थे। 21 जनवरी 2023 को आयुध निर्माणी फैक्ट्री स्थित डाकघर में पर लाइन लगाकर सैकड़ों की संख्या में पत्र प्रेषित किए। जिला प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी ने कि कहा केंद्र व प्रदेश की सरकार किसान विरोधी है प्रदेश का लाखों किसान आज लाखों पत्र मुख्यमंत्री को भेज रहा है और पहले भी भेज चुका है मगर सरकार किसान की बात सुनने को तैयार नहीं है सरकार ने अपने रजिस्टर से किसान के नाम का पर्चा ही फाड़ कर फेंक रखा है। इस सरकार को किसान की कोई परवाह नहीं है। इस अवसर पर जिला प्रभारी चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी, प्रदीप मुखिया अरुण चौधरी भुल्लन, लोकेश चौधरी, असलम खान, संजीव ढिढार, इमरान एडवोकेट,राम कुमार सहरावत, मुरादनगर विस अध्यक्ष अरुण शर्मा, पत्रकार चौधरी जितेंद्र सिंह कुंडू, यजुवेंद्र सिंह, आदित्य बिटटू, दिलावर सिंह, ऋषिपाल सिंह , जगबीर सिंह, आनंद सिंह, इंद्रपाल सिंह सोनपाल सिंह आदि आदि इस अवसर पर सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें