विधवा को दिया जायेगा मकान का पट्टा, सरकारी योजना से बनवाया जाएगा मकान: एसडीएम

इमरान हुसैन

शाहबाद/रामपुर। पिछले दिनों अतिक्रमण में क्षेत्र की एक विधवा महिला का भी मकान ध्वस्त हो गया था मकान तलाक के राज में बना हुआ था इसके बाद उसके पास रहने के लिए कोई घर नहीं बचा था इस पर प्रशासन ने उसको मकान का पट्टा देने व सरकारी योजना से मकान बनवाने की बात कही है।
चंद्रपुरा सालिस गांव की रहने वाली विधवा राजवती पत्नी विजय कुमार सरकारी स्कूल में रसोईया का काम करती है। पिछले दिनों शाहबाद नखासा नई बस्ती में राजवती के मकान को भी ध्वस्त कर दिया गया था। मकान तालाब की आराजी में बना हुआ था। राजवती का आरोप है कि नगर के अनिल रस्तोगी व राजकुमार रस्तोगी ने उसे धोखा देकर तालाब में मकान दे दिया था। और बदले में उसकी सांस से 12 बीघे जमीन अपने नाम करा ली थी। राजवती की तहरीर पर कोतवाली शाहाबाद में नामजद अनिल रस्तोगी व राजकुमार रस्तोगी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हो चुका है। वही प्रशासन ने राजवती को मकान का पट्टा देकर सरकारी योजना से मकान बनवाने की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन