उमड़ा जनसैलाब बता रहा है की चुनाव की त्रिवेणी किधर बह रही है: मोदी 

बस्ती – आज राष्ट्र दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन चुका है। दुनिया में भारत का कद और सम्मान बढ़ा है।आज जब भारत वैश्विक मंच पर बोलता है तो पूरी दुनिया के लोग सुनते हैं। जो देश कभी हमारे देश को आंखें दिखाता था वह आज पस्त पड़ा है। उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्ती के   पालीटेक्निक कालेज के मैदान में पार्टी प्रत्याशी बस्ती लोक सभा क्षेत्र से हरीश द्विवेदी सिद्धार्थ नगर के जगदंबिका पाल,तथा संतकबीरनगर से प्रवीण निषाद के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

जनसभा संबोधित करते हुए 

पीएम मोदी ने कहा कि बस्ती में उमड़ा ये जनसैलाब साफ बता रहा है, इस चुनाव में भारत के भविष्य की त्रिवेणी किधर बहेगी | पीएम ने कहा कि बस्ती में उमड़ा ये हुजूम हमारी सरकार के बीते 10 वर्षों के ट्रैक रिकॉर्ड पर जनता-जनार्दन की मुहर है | उत्तर प्रदेश के परिवारजनों ने हमेशा मुझे और मेरी पार्टी को झोली भरकर आशीर्वाद दिया है | पीएम ने कहा कि देश में पांच चरणों के मतदान हो चुके हैं, इन पांच चरणों ने ही जनता जनार्दन ने देश में मोदी सरकार पक्की कर दी है | उन्होंने कहा इंडी अलायंस वालों का बयान देख लीजिए, पूरा गठबंधन निराशा की गर्त में डूबा है कि अब उनको ये भी याद नहीं रहता है कि उन्होंने दो दिन पहले क्या बोला था और आज क्या बोल रहे हैं |

हमारा भारत आज दुनिया की पांचवीं बडी अर्थब्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि आज देश में मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार है डरने वाली सरकार नहीं है।हम डराने वाले को उनके घर में घुसकर मारते हैं।आज पाकिस्तान में लोग दाने दाने को मोहताज है।उन्होंने मौजूद लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि आपकी तपस्या को हम विकास के साथ लोटायेंगे मैं आपकी तपस्या को कभी बेकार नहीं जाने दूंगा | इस चिलचिलाती  धूप में लोग तपस्या कर रहे है हमें आर्शीर्वाद देने के लिये मैं पहले भी इसी मैदान में आपके बीच आ चुका हूं। यहां के लोगों ने हमेशा मेरा काम ,बात ,वादों और इरादों पर भरोसा किया है।पीएम मोदी ने कहा कि अभी तक के हुई पांच चरणों के चुनाव में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, समाजवादी पार्टी (सपा) तथा कांग्रेस पार्टी राम विरोधी है

ये लोग राम भक्तो को पाखंडी बताते है फिर से भगवान श्री राम के मंदिर में बाबरी ताला लगवा कर तिरपाल में भेजना चाहते है। लेकिन ऐसा संभव नहीं है क्योंकि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचने जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि श्रृगी ऋषि आश्रम से लेकर मखभूमि मखौड़ा का विकास हुआ है तो चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण की आधार शिला पड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि सपा सनातन धर्म का विनाश करना चाहती है।उन्होंने इंडिया अलायंस गठबंधन के नेताओं के बारे में कहा कि 4 जून को इंडी गठबंधन के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा,देश की जनता अगले पांच साल के लिए मोदी सरकार को फिर से चुनने जा रही है।

उन्होने कहा कि इंडी वालों की हार ऐसी होगी कि पूरी दुनिया देखेगी। उन्होंने अखिलेश यादव के यूपी में गठबंधन के 79 सीट जीतने के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि लोग रात में स्वप्न देखते हैं शहजादे दिन में स्वप्न देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता इन्हें चार जून को नींद से जगाने वाली है यह सारा ठीकरा इवीएम पर फोड़ेंगे।उन्होंने भीड़ में मौजूद लोगों से कहा कि सनातन धर्म के विरोधियों का साथ नहीं देना है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा यूपी की 80 सीट पर कमल खिलेगा.

आत्मिनर्भर और विकसित भारत के लिये हमलोग काम कर रहे है।फिर एक बार मोदी सरकार की जब बात होती है तो कांग्रेस और सपा को चक्कर आने लगता है क्यों की ये दोनों पार्टी 400 सीट पर चुनाव नहीं लडे रहे है।चाहें जितनी जोर लगा लो आयेंगें तो मोदी ही | चारो ओर एक ही नारा गूंज रहा है था फिर एक बार मोदी सरकार।इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, सूबे के मंत्री ओमप्रकाश राजभर , जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र सहित भाजपा के  तथा पदाधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें