गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने वाली पत्‍नी ही निकली कातिल, प्रेमी संग मिलकर पति को दे दी मौत

गोरखपुर। चिलुआताल इलाके में एक शख्‍स के गायब होने के बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने वाली पत्‍नी ही कातिल निकली। पत्‍नी ने किरायेदार प्रेमी के साथ मिलकर पति को इतनी खौफनाक मौत दी कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। हत्‍या के बाद इस शख्‍स की लाश मदरहवा जंगल में फेंक दी गई गई थी जहां उसके शरीर का ज्‍यादातर हिस्‍सा जानवर खा गए थे। पुलिस ने हत्यारोपी समेत साजिश में शामिल पत्नी को गुरूवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दी। घटना का खुलासा एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने किया।

एसपी नार्थ श्री अवस्थी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर एक निवासी अजय यादव 21 मार्च को अचानक गायब हो गए थे। बाद में उनकी लाश जंगल में मिली। इस मामले में अजय की पत्‍नी रीना ने चिलुआताल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि उसका पति पेंट-पॉलिश का काम करता था। शनिवार सुबह घर से निकला था लेकिन लौटकर घर नहीं आया। पुलिस, अजय की खोजबीन कर ही थी कि जंगल में एक लाश मिली जिसकी शिनाख्‍त बाद में अजय यादव के रूप में उसकी पत्‍नी ने की। अब पुलिस ने नए एंगिल से इस मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि अजय के घर में एक किराएदार रहता है। अजय की पत्‍नी से उसकी काफी नजदीकियां हैं।

उसी ने अजय की पत्‍नी के साथ मिलकर अजय की हत्‍या की साजिश रची थी। उन्होने बताया कि पुलिसिया जांच में पता चला कि अजय शराब का आदी था और इसका फायदा उठाते हुए किराएदार सुनिल ने 21 मार्च को शराब पीलाने के बहाने उसे बाइक से लेकर गया था। उसने थोड़ी देर शराब पिलाने के बाद अजय से जंगल में जाकर शराब पीने की बात कही। जंगल के अंदर ले जाकर उसने अजय को पहले खूब शराब पिलाई फिर उसकी हत्‍या कर दी।

वारदात के बाद वह अजय की बाइक लेकर अपने मामा के घर की ओर गया। कुछ दूर पहले ही बाइक छोड़ दी थी। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारोपी सुनिल को गोरखनाथ इलके के भगौती चौराहे के पास से गिरफ्तार कर ली। इसके साथ ही हत्या की साजिश में शामिल मृतक की पत्नी रीना यादव को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दी। तथा उनके पास से गड़ासा व चप्पल समेत हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर लिया।