कब्जा मुक्त की जाए ग्राम समाज की जमीन, कार्रवाई न होने पर दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी…

पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाकियू क्रांति गुट के प्रदेश अध्यक्ष।

भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन क्रांति गुट ने सोहलपुर सिकरोड़ा गांव में ग्राम समाज की साढ़े चार बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है। 5 दिनों के भीतर जमीन को कब्जा मुक्त न कराए जाने पर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भारतीय किसान यूनियन क्रांति गुट के प्रदेश अध्यक्ष आशीष चौहान और जिला अध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि गांव सोहलपुर सिकरोड़ा में ग्राम समाज की साढ़े चार बीघा जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। किसान यूनियन पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कब्जा हटाने की मांग की। आशीष चौहान एवं जसवीर सिंह ने बताया कि एसडीएम से लेकर नायब तहसीलदार और पटवारी कई बार जमीन का स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं। अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिए जाने के बाद भी अवैध कब्जे को नहीं हटाया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन क्रांति गुट के पदाधिकारियों ने प्रशासन से जमीन को कब्जा मुक्त करा कर अपने कब्जे में लिए जाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि 5 दिन के भीतर जमीन को कब्जा मुक्त नहीं किया जाता है तो गांव में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर यूनियन के जिला सचिव डा. वेद पाल, तहसील अध्यक्ष छोटेलाल, बृजेश कुमार, कल्लू कुमार, सतीश चौधरी, राजपाल चौधरी आदि ग्रामीण भी शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें