चौपाल लगाकर औद्योगिक खेती करने व अधिक से अधिक आय प्राप्त करने की दी गई सीख

भास्कर समाचार सेवा

उदी/इटावा । बढपुरा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सुनवारा मे आज शुक्रवार को जिला उद्यान अधिकारी के निर्देशन में एक चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में किसानों को नई तकनीकी अपना कर अधिक से अधिक आय प्राप्त करने की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यान विभाग के सहायक अधिकारी बृजेश सिंह चौहान द्वारा ग्राम सुनवारा गांव में एक चौपाल लगाकर करीब तीन दर्जन किसानों की उपस्थिति में औद्यानिक खेती करने और उनमें होने वाले रोगों एवं बचाव की तकनीक जानकारी देते हुए विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। वहीं संचालित औद्यानिक विधि कार्यक्रमों की खेती करके अपनी आय में वृद्धि करने के बारे में उपस्थित किसानों को जानकारी दी गई। इस दौरान गंगाचरन, महेश चंद, भानु प्रताप, गंगादीन, जगदीश प्रसाद, बाबूराम दयाराम, बसंत लाल, एवरन सिंह, सरमन लाल, उमा सिंह, सुरेश, वीरेंद्र, किशनपाल, रामनरेश, मंगल सिंह, अनुराग सिंह, के साथ तीन दर्जन किसान लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन