
किया गया भव्य शोभायात्रा का आयोजन,
चित्र परिचय: प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व शोभायात्रा में शामिल लोग
नवाबगंज/बहराइच।* कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कस्बा बाबागंज स्थित ऐतिहासिक स्थल बाबा परमहंस कुटिया में मूर्तियों की भव्य प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। विगत तीन-चार दिनों से पंडित रमाकांत मिश्रा के द्वारा बाबा परमहंस कुटी विधिवत पूजा पाठ कराया जा रहा था। सोमवार कार्तिक पूर्णिमा के दिन सभी मूर्तियों की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा बाबागंज के पुरानी बाजार, नई बाजार, बीरपुर, चोरी कुटिया मंदिर से होते हुए सभी कस्बा, गली, व मोहल्ले तक गई। इस दौरान शोभायात्रा में रखी मूर्तियों को पांच शिवालों के दर्शन कराए गए जहां सभी भक्तजन श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में रखी मूर्तियों की पूजा पाठ व आरती उतारी। सिद्ध स्थल चौरी कुटिया मंदिर पर पुजारी द्वारा आरती व पूजा अर्चना के साथ शोभायात्रा का समापन पुनः बाबा परमहंस कुटी पर किया गया। शोभा यात्रा की समाप्ति के पश्चात पूरे विधि विधान के साथ राम लक्ष्मण सीता सहित शनिदेव की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा बाबा परमहंस कुटी मंदिर में कराई गई।
शोभायात्रा के साथ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व ग्राम प्रधान बसन्तपुर ऊदल फौजदार वर्मा, प्रधान सोरहिया बलदेव प्रसाद, मेला समिति अध्यक्ष बाबादीन बर्मा, अधिवक्ता सुरेश गुप्ता, नंदकिशोर वर्मा, विनोद गिरी, रामकुमार वर्मा सहित भारी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु पुरुष व महिलाएं शामिल रहे। लोगों में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशेष उत्साह बना रहा।