बाजार को रास नहीं आया राहत पैकेज, सेंसेक्‍स 632 अंक लुढ़का

नई दिल्‍ली,। सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। सरकार के आर्थिक पैकेज का भी कोई असर नहीं दिखा। सेंसेक्स 652 अंकों की गिरावट के साथ 30,465.90 पर पहुंच गया।

खबर लिखे जाने तक बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 718.14 अंक और 2.29 फीसदी लुढ़कर 30,387.09 के स्‍तर पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 219.95 अंक और 2.41 फीसदी गिरकर 8,916.90 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा।

उल्‍लेखनीय है कि पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन को कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव भरे माहौल में सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 31,097.73 अंक पर निफ्टी भी 9,136.85 अंक पर बंद हुआ था। बता दें कि पिछले हफ्ते सेंसेक्स 544.97 अंक जबकि निफ्टी 114.65 अंक नीचे आया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें