थाने में किया गया बैठक का आयोजन, थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार ने की आमजन से सहयोग की अपील

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर नागल. थाना नागल परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन कर आमजन से पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
बैठक में उपस्थित आग्नतुको को संबोधित करते हुए नवांगतुक थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार ने कहा कि कोई भी व्यक्ति दूसरे के साथ वह व्यवहार न करे जो आपको खुद अच्छा न लगे साथ ही उन्होंने गांव में लाउड स्पीकर को कम आवाज में चलाने की बात कहते हुए कहा कि लड़का या लड़की का कही चले जाना सामाजिक बुराई बनकर उभर रही है जिससे आने वाली पीढ़ी पर बुरा असर पड़ रहा है और परिजनों की बदनामी होती है। उन्होंने आमजन से पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि असामाजिक तत्व को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस का सहयोग करने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी।
इस दौरान एसएसआई ओमेंद्र मलिक, एसआई सुरेंद्र सिंह, एसआई हरेंद्र सिंह, एसआई अशोक मिश्रा, एसआई अश्वनी शर्मा, एसआई सतीश कुमार, एसआई कृष्णपाल, एसआई लोकेंद्र शर्मा समेत क्षेत्र के अनेकों ग्राम प्रधान समेत गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले