पीलीभीत के प्रभारी मंत्री ने गिनाई राज्य सरकार की उपब्धियां

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। भाजपा के प्रभारी मंत्री ने राज्य सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियां गिनाई और विकास कार्यों की एक पुस्तक का विमोचन किया। प्रदेश भर में शासन की मंशा के अनुरूप प्रेस वार्ता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पीलीभीत के प्रभारी राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, कृषि एवं कृषि शिक्षा अनुसंधान उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में गांधी प्रेक्षागृह में राज्य सरकार के छह प्लस एक वर्ष की उपलब्धियां गिनाई गई। साथ ही शासन से योगी आदित्यनाथ के लाइव कार्यक्रम का प्रसारण देखा गया।

एक वर्ष के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की पुस्तिका विमोचन

सुशासन विकास रोजगार नामक विकास पुस्तिका व पोस्टर का विमोचन किया गया और प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने मीडिया कर्मियों से संवाद किया। मौके पर एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को टूलकिट वितरण की गई, प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबी प्रदान की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, विधायक बीसलपुर विवेक कुमार वर्मा, विधायक बरखेडा स्वामी प्रवक्तानन्द, विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित संघर्षी सहित आलाधिकारी और पत्रकार मौजूद रहे।

कमीशनखोरी के सवाल पर रही खलबली

शासन के दिर्नेश पर आयोजित प्रेस वार्ता में जिले पर चल रहे कमीशन के मामले में सवाल करने के बाद मंच पर मौजूद अधिकारियों में खलबली मच गई और प्रेस वार्ता को आनन-फानन में छोड़कर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी वितरण की गई। प्रेस वार्ता में पहला सवाल जिले के एक वरिष्ठ पत्रकार ने गन्ना एवं भुगतान को लेकर किया। जवाब में प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने शेष भुगतान कराने के मामले में कुछ चीनी मिलों पर अव्यवस्था स्वीकार करते हुए सुधार कराने की बात कही। इसके बाद दूसरा सवाल एक अन्य मीडिया कर्मी ने कमीशनबाजी को लेकर दाग दिया। फिर तो मंच पर खलबली मच गई और प्रेस वार्ता को रोक कर लाभार्थियों को चाबी वितरित की जाने लगी। कुल तीन लोगों को प्रेस वार्ता में सवाल करने का मौका मिला। इसके बाद कार्यक्रम को दूसरी दिशा दे दी गई।

बलदेव सिंह औलख, प्रभारी मंत्री पीलीभीत

सरकार की मंशा के अनुरूप सभी पत्रकारों के सवालों के जवाब दिये गए, अगर किसी के मन में कोई प्रश्न है तो किसी भी समय पूछ सकते है। सरकार पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से काम कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें