
भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर । बाजार से सब्जी लेकर घर वापस लौट रहे नगरपालिका कर्मी के पौत्र का कार सवार बदमाशो ने अपहरण कर लिया। बच्चे ने बदमाश के हाथ में काटकर चुंगल से छूटकर घर पहुंचा । परिजनों ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रावली रोड स्थित जीतपुर कॉलोनी निवासी कवरपाल सिंह नगरपालिका में नौकरी करता है। उसका पुत्र धर्मेंद्र राठी दिल्ली मेरठ रोड स्थित राधेश्याम फेस – 1 में किराए के मकान में रहता है। उसका 10 वर्षीय पुत्र आरव राठी शनिवार की शाम करीब छह बजे साईकिल से रेलवे रोड से सब्जी खरीदकर घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह दिल्ली मेरठ रोड स्थित आयुध निर्माणी फैक्ट्री गेट के सामने पहुंचा तो कार सवार बदमाशो ने अपहरण करने का प्रयास किया। लेकिन बच्चा ने साईकिल आयुध निर्माणी फैक्ट्री ओवरब्रिज की ओर दौड़ा दी। बदमाशों ने पीछाकर ओवरब्रिज के बीच से बच्चे का अपहरण कर लिया। बदमाश बच्चे को लेकर गांव धेदा स्थित ओवरब्रिज के नीचे एकांत में ले गए। बच्चे को चाकू से आतंकित करते हुए उसके कपडे उतरवा कर साईकिल का खड़ी कर उस पर कपड़े रख दिए। बच्चे ने मौका देख बदमाश के हाथ में काटकर चुंगल से छूटाकर घर पहुंच गया । उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि 4 अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्जकर रास्तों व घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है।