
घटना की जानकारी पाकर आईजी व एसएसपी पहुंचें मौक पर
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने मकान पर धावा बोल दिया। पूरे परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने लाखों के जेवरात व नकदी को लूट लिया। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, इकड़ी गांव में सतीश चंद त्यागी का परिवार रात में सोया हुआ था, तभी मकान में दीवार फांदकर आधा दर्जन हथियार बंद बदमाश घुस आए। जिन्होंने परिवार को गन प्वाइंट पर ले लिया। घर में रखे लाखों के जेवरात व नकदी लूट ली। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने शोर मचाया। ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर बदमाशों का पीछा किया, लेकिन तब तक बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग चुके थे। दिन निकलते ही पीड़ित ने कोतवाली को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात की खबर ली। घटना के बाद आईजी व एसएसपी भी पीड़ित परिवार से जाकर मिले। पुलिस पूरे घटनाक्रम की छानबीन कर रही हैं।