एटीएम लूटने आए बदमाश सायरन बजने पर भागे

नवीन गौतम
हापुड़। सिटी नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की देर रात बदमाशों ने एचडीएफसी एटीएम लूटने का प्रयास किया। बदमाशो द्वारा केश बॉक्स के साथ छेड़छाड़ करते ही सायरन बज गया। सायरान की आवाज सुनते ही बदमाश मौके से भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार पक्का बाग रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक एटीएम लगा हुआ है। जिसमें देर रात दो लोग वहां पर पहुंचे थें।

रात में पुलिस की गस्त की खुली पोल

जिस स्थान पर चोरी का प्रयास हुआ है उस चौराहे पर पुलिस की पिकेट बनी हुई है। पक्का बाग चौराहे पर बनी चौकी पर अक्सर सारी रात पुलिस्कर्मियो को देखा जाता हैं। मजे की बात तो यह है कि शातिर चोर एटीएम को तोड़ रहे थे, और किसी को भनक तक नहीं लगी। जिससे पुलिस गस्त की पोल खुल गई। उस चौराहे पर स्टेट बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित अन्य एटीएम लगे हैं। जहां दिनभर उपभोक्ता रुपये की निकासी करते हैं। रात में पुलिस की गस्त की पोल खोलकर रख दी। सोमवार की रात चोर घटना को अंजाम दे सकते थे। लोगों का कहना था कि अलार्म बजने पर जानकारी न होती तो एटीएम मशीन उठाकर ले जा सकते थे।

जिले में पूर्व में भी हुई हैं ऐसी घटनाएं

जनपद में इसे पूर्व भी एटीएम को तोड़कर उनमें से रुपया ले जाने की वारदात हो चुकी हैं। बैंक रात के समय एटीएम पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं करते हैं। इसके कारण यह एटीएम चोरों के निशाने पर होते हैं। जनपद में कोतवाली पिलखुवा, नगर कोतवाली, थाना सिम्भावली में पूर्व में बड़ी वारदातें हो चुकी हैं। हालांकि पुलिस ने इन वारदातों को ट्रेस कर लिया था लेकिन फिर भी एटीएम पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता है।

क्या बोले पुलिस अधिकारी

मामले में सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि अलार्म बजने की सूचना मिलते ही पुलिस रात को मौके पर पहुंच गई थी। मशीन के साथ छेड़छाड़ की गई है। बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें