
भास्कर समाचार सेवा
सिरसागंज। ( नगर पालिका परिषद सिरसागंज के नलकूप नंबर 5,6,8,9,12 का किया निरीक्षण )
इन दिनों पड़ रही गर्मी के मौसम में लोगों को पानी की समस्या से ना जूझना पड़े इसको लेकर कर्मचारियों की उपस्थिति व नलकूपों पर पानी की व्यवस्था का हाल जानने के लिए मंगलवार को सिरसागंज चेयरमैन रंजना सिंह ने मिशन औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टेंडली स्थित नलकूप, करहल रोड स्थित नलकूप, पुराना बस स्टैंड स्थित नलकूप, इटावा रोड स्थित नलकूप और कौरारा रोड स्थित नलकूप पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। तथा कर्मचारियों की उपस्थिति को चेक किया। सिरसागंज चेयरमैन रंजना सिंह ने कहा नगर में पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए उन्होंने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने बताया कि नलकूप नंबर 5,6,8,9,12 का निरीक्षण किया है।और कहा कि आगे भी लगातार निरीक्षण जारी रहेगा।