विधायक ने की अधिकारियों के साथ बैठक, लेखपाल कर रहे प्रॉपर्टी डिलिंग का काम: मेघ श्याम

विधायक ने लेखपालों पर लगाए रिश्वत लेने का आरोप

भास्कर समाचार सेवा

गोवर्धन। विधायक ने गोवर्धन के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। विकास कार्यों एवं जन समस्याओं के निस्तारण की प्रगति रिपोर्ट अधिकारियों से मांगी, इस पर राजस्व अधिकारी बगलें झांकने लगे। विधायक ने अधिकारियों को खरी खोटी सुनाते हुए लेखपाल और तहसीलदार पर जमीन के दाखिल खारिज के नाम पर रिश्वत लेने और प्रापर्टी डिलिंग करने के गंभीर आरोप लगाए। जिला पंचायत प्रतिनिधि ने एसडीएम पर सुनवाई न करने के आरोप लगाए। शुक्रवार को भाजपा विधायक मेघ श्याम सिंह गोवर्धन पहुंचे। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एसडीएम दीपिका मेहर, तहसीलदार पुलिस अधिकारी एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर क्षेत्र के विकास कार्यों और जन समस्याओं के निस्तारण की प्रगति रिपोर्ट मांगी। विधायक मेघ श्याम ने आरोप लगाते हुए कहा कि राधाकुंड लेखपाल की शिकायतें मिल रही हैं, दाखिल खारिज के नाम खूब वसूली की जा रही है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महादेव शर्मा ने गोवर्धन एसडीएम पर सुनवाई न करने के आरोप लगाए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तलाब पोखरों की जमानों पर कब्जे हैं, काम करने में परेशानी होती है। कुछ करते हैं तो इधर उधर से फोन कर दबाव बनाया जाता है। चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार, राम फल, महादेव शर्मा, गिरधारी प्रधान, भूपेंद्र चौधरी, डॉक्टर वी एस सिसोदिया आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक