विधायक ने की मा0 राष्ट्रपति शक्ति केंद्र गोष्टी ,ग्राम फरीदपुर में सड़क का किया उद्घाटन

भास्कर समाचार सेवा सिकंद्राबाद। रविवार को महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती द्रोपदी मुर्मू के भाषण पर शक्ति केंद्र गोष्ठी का आयोजन विधानसभा क्षेत्र सिकंदराबाद के ग्राम फरीदपुर में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह रहे ।उन्होंने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद इन इंफ्रास्ट्रक्चर,मेड इन इंडिया ग्रीन ग्रोथ, जैसे मुद्दों पर बात की और कहा कि सरकार बिना डरे काम कर रही है ।राष्ट्रपति ने सर्जिकल स्ट्राइक आर्टिकल 370 हटाने जैसे अहम फैसलों का जिक्र किया और देश की जनता का आभार जताया कि उन्होंने दो बार स्थाई सरकार चुनी ।
वहीं क्षेत्रीय विधायक ने ग्राम फरीदपुर में विधायक निधि से निधि योजना के अंतर्गत इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन किया और कहा की विधानसभा क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे हैं । कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य को गति प्रदान करना है ।जिसे इसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिल सके इस अवसर पर मंडल संयोजक सोनू शर्मा, टिनी भाटी, अनिल यादव, प्रमुख सिंह ,देवेंद्र गुर्जर, सचिन अधाना, सचिन कसाना, केशव यादव, ताराचंद, हरिओम ,सनी ठाकुर, उज्जवल ठाकुर, चमन अवाना प्रवीण सिंह आदि समेत ग्रामवासी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें