यतेंद्र सेंगर/दैनिक भास्कर
हाथरस/सासनी। कस्बा सासनी के एक विद्यालय में सरकार द्वारा बच्चों के बैठने हेतु बनाए जाने वाले फर्नीचर का भेजा गया धन मास्टर साहब डकार गये और किसी को कानों-कान भनक भी नहीं लगने दी। आखिरकार जब राज खुला तो मास्टर साहब को जेल की हवा खानी पड़ी।
मामला उच्च प्राथमिक विद्यालय का वर्ष 2021 का है। यहां तैनात प्रधानाध्यापक संजय शर्मा पुत्र महेन्द्र प्रकाश शर्मा निवासी स्वर्णधाम कालोनी को एक मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निलंबित करते हुए सिकन्दराराव के विद्यालय में संबद्ध कर दिया गया था। वहीं इस पद पर अन्य को प्रधानाध्यापक पद पर तैनात कर दिया था।
बताते हैं कि इसी बीच सरकार द्वारा बच्चों के खेलकूद एवं फर्नीचर आदि के लिए रूपया आया था। जिसके चैक प्रधानाध्यापक ने निलंबन के दौरान भुना लिए और अपने खर्च में ले लिए। इसकी खबर जब तैनात प्रधानाध्यपक को लगी तो इसकी शिकायत अपने विभागीय अफसरों से की। जिसकी जांच बैठाई गई और संजय शर्मा को दोषी पाया गया। जिसे लेकर प्रधानाध्यापिका प्रमिलेश कुमारी ने कोतवाली में शिकायत की। जिसे लेकर एसएचओ के आदेशानुसार कस्बा इंचार्ज सतीश कुमार सिंह ने संजय शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
खबरें और भी हैं...