नवागत थानाध्यक्ष ने सभी से सभी त्योहारों को आपस में मिलजुल कर मनाने का आह्वान किया

भास्कर समाचार सेवा

अफजलगढ़। कोतवाली प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नव नियुक्त थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह ने दलालों को थाने से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि पांच लोगों से मुझे सख्त नफ़रत है। वह सभी अपने काम छोड़ दे उनकी जगह जेल में होगी। वहीं उन्होंने निर्वतमान चेयरपर्सन पति जावेद विकार व नव निर्वाचित सभासदों सहित पूर्व चेयरमैनों से पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने नागरिकों से पर्वों को आपसी सौहार्द के साथ शांतिपूर्वक मिलजुलकर मनाने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि अफजलगढ़़ क्षेत्र में गंगा जमुनी तहजीब, हमेशा भाईचारा कायम रहा है। हिन्दू मुस्लिम भाई आपस में एक-दूसरे का त्यौहार मिलजुलकर मनाते चले आए हैं। सोमवार को कोतवाली प्रागंण में बैठक को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह ने दो टूक कहा कि सबसे पहले मेरे कार्यकाल में दलाल थाने से दूर रहेंगे और कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए आम जनता का सहयोग जरूरी बताते हुए कहा कि उनका मकसद क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम कर कानून व्यवस्था बेहतर बनाना है। इसके अलावा उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कच्ची शराब माफियाओं,सट्टा,मनचलों,अवैध कटान,दलाल सहित शरारती तत्वों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा ।उनके खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में चेयरपर्सन पति जावेद विकार ने कहा कि उनके नगर व आसपास के गांवों की यह अनूठी मिशाल है कि यहां पर सभी धर्मों के त्यौहार बड़े ही प्रेम व भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाए जाते हैं। उन्होंने थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह को हर समय पुलिस का सहयोग करना का भरोसा दिलाया। बैठक में पूर्व चेयरमैन नफीस कुरैशी,पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट ने नव नियुक्त थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह का स्वागत करते हुए हर समय पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर एसएसआई आशीष कुमार तोमर, पूर्व चेयरमैन नफीस अहमद कुरैशी,पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट,मेम्बर कलवा कुरैशी,वसीम अंसारी,जमशेद विकार,सभासद मुकीब खां,अफजाल ठेकेदार,दिलशाद मेम्बर, सलीम मेम्बर, सभासद रिजवान, सभासद डॉ शाहिद हुसैन, मेम्बर जुबैर,अफजाल अंसारी,शाहनवाज सिद्दीकी,शेख इमरोज़,फिरासतुल्ला, मौहम्मद अली,अब्दुल वाहिद, सभासद उमेश अग्रवाल,रोहिताश पंवार,बब्लू कुमार,उबैद विशाल इकराम अली,यजदानी जावेद,नसीम अहमद ठेकेदार,इकरार कुरैशी, मौहम्मद चांद सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें