भास्कर समाचार सेवा।
नजीबाबाद।जिलाधिकारी बिजनौर व नवागत एसपी अभिषेक झा ने कांवड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया,संभ्रांत नागरिकों व कांवड़ सुरक्षा दल समिति के सदस्यों के साथ गोष्ठी कर उन्हें परिचय पत्र वितरित किए।
एसपी ने शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सुरक्षित आवागमन देने के पुलिस को आवश्यक
दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने सावन कांवड़ यात्रा के दौरान नजीबाबाद क्षेत्र से शिवभक्तों के आवागमन मार्गों का निरीक्षण किया। एसपी ने मोटा महादेव मंदिर और अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर यात्रा मार्ग का अवलोकन किया। एसपी ने कांवड़ यात्रा मार्ग को अतिक्रमण मुक्त रखने एवं कांवड़ यात्रा मार्गों पर पुलिस पिकेट आदि तैनात करने, पुलिस गश्त बढ़ाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने कांवड़ यात्रा पर पैनी निगाह रखते हुए प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था के भी दिशा-निर्देश दिए। हमारे जिला प्रभारी संजय जैन के अनुसार सावन कांवड़ यात्रा के दौरान क्षेत्र से बड़ी संख्या में दूरदराज के शिवभक्त पवित्र गंगाजल के लिए नजीबाबाद क्षेत्र से होकर हरिद्वार पहुंचते हैं। पैदल कांवड़ यात्रा के साथ बड़ी संख्या में डाक कांवड़ वाहन भी नजीबाबाद क्षेत्र से होकर गुजरते हैं। जिनको सुरक्षित क्षेत्र से पास कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होता है। स्थानीय पुलिस व प्रशासन कांवड यात्रा को सुरक्षित व सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास करता है।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा आगामी कांवड यात्रा/श्रावण शिवरात्रि की तैयारियों के दृष्टिगत थाना मण्डावली क्षेत्रान्तर्गत मोटा महादेव मंदिर प्रांगण में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों एवं कांवड़ सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ गोष्ठी भी आयोजित की गई। पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री राजा भारतेंदु सिंह ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखें।इस दौरान पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों सहित सम्बंधित विभागों के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे ।
खबरें और भी हैं...