तेज़ी से बढ़ रही KGF Chapter 2 की कमाई की रफ्तार, जानिए कितना करोड़ का आकड़ा किया पार

नई दिल्ली : केजीएफ को लेकर लोगों की दीवानगी साफ देखने को मिल रही है. फिल्म लगातार कमाई का आंकड़ा पार करे जा रही है. यश की धांसू एक्टिंग के आगे सभी सितारे पस्त नजर आ रहे हैं. फिल्म की रफ्तार इतने दिनों बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ‘आरआरआर’ के बाद केजीएफ ने धूम मचा दी है. आपको बता दें की RRR बनने में 550 करोड़ की लागत आई थी वहीं ‘केजीएफ 2’ में डेढ सौ करोड़ में बनकर तैयार हुई है.

तीसरी सबसे बड़ी फिल्म

‘केजीएफ’ तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इससे पहले टाइगर जिंदा है और पीके व संजू ने सबसे ज्यादा कमाई की थी. केजीएफ 2 ने शुक्रवार को 11.56 करोड़ रुपये, शनिवार को 18.25 करोड़ रुपये, रविवार को 22.68 करोड़ रुपये, सोमवार को 8.28 करोड़ रुपये, मंगलवार को 7.48 करोड़ रुपये और बुधवार को 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की जिसके बाद फिल्म की हिंदी वर्जन से कुल कमाई 343.13 करोड़ रुपये हो गई है.

11 दिन में कमाए 300 करोड़ रुपये

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 50 करोड़ रुपये, दो दिन में 100 करोड़ रुपये, चार दिन 150 करोड़ रुपये, पांच दिन में 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. केजीएफ 2 ने छठे दिन 225 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं, छठे दिन फिल्म की कुल कमाई 225 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी. इसके बाद नौ दिन में फिल्म ने 275 करोड़ रुपये और 11 दिन में बॉक्स ऑफिस पर ट्रिपल सेंचुरी लगा दी थी. साल 2019 के बाद केजीएफ 2 पहली फिल्म है, जिसने 300 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. मालूम हो कि फिल्म ने 4 दिन में फिल्म ने दुनियाभर में 540 करोड़ का कलेक्शन किया था.

केजीएफ का इंडियन कलेक्शन

वहीं केजीएफ के इंडियन कलेक्शन की बात करें तो पंद्रहवें दिन भी केजीएफ की रफ्तार जारी है. फिल्म ने पंद्रहवें दिन 10 करोड़ की कमाई की है. वहीं फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने भारत से कुल 684.71 करोड़ का बिजनेस किया है. बता दें की केजीएफ में यश के साथ ही रवीना टंडन और संजय दत्त नजर आए हैं. सभी कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज की गई है. वहीं फिल्म को लेकर उम्मीद जताई जा रही है की फिल्म सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ देगी. वहीं सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं हो रही हैं की KGF का तीसरा पार्ट भी जल्द बन सकती है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें