श्रीरामनवमी पर गुलावठी में हुआ आरएसएस का पथ संचलन

महिलाओं ने भी फूल बरसाकर किया स्वयंसेवकों का स्वागत

युवा स्वयंसेवकों में दिखा उत्साह, विधायक सहित कई नेता भी हुए शामिल

-दैनिक भास्कर डिजिटल सेवा-

हिमांशु गोविल-
गुलावठी। श्रीरामनवमी के दिन गुलावठी में आज रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया। पंथ संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस दौरान भारत माता के जयकारे का उद्घोष भी किया गया। वहीं, शहर में पथ संचलन के दौरान जगह-जगह महिलाओं एवं लोगों ने पुष्प वर्षा का स्वयंसेवकों का स्वागत किया। पथ संचलन को लेकर युवा स्वयंसेवकों में विशेष उत्साह दिखाई दिया तो भाजपा विधायक लक्ष्मीराज सिंह से लेकर भाजपा एवं आरएसएस के कई नेता पथ संचलन में शामिल हुए। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पथ संचलन में साथ रही। गुलावठी में रविवार सुबह रामलीला मैदान से पथ संचलन शुरू हुआ। स्वयंसेवकों ने भारत माता की जय, वंदेमातरम के नारे लगाए तो वक्ताओं ने हिंदुत्व पर बल दिया। कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता के लिए युवा आगे आएं। राष्ट्र निर्माण के लिए युवा संघ से जुड़ें। इस मौके पर वरिष्ठ रघुवीरशरण अग्रवाल, भाजपा नेता रमेश जैन, भाजपा नगराध्यक्ष धर्मेंद्र तेवतिया, नामित सभासद अनिल सिंहल, कुलदीप सिंहल, राजेश अग्रवाल, राकेश गुप्ता, रामजीलाल अनिमेश अगस्तीन, गगन प्रजापति, महेश वर्मा, पृथ्वी सिंह सैनी, राजीव सैनी सहित भाजपा-आरएसएस से जुड़े भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। पथ संचलन रामलीला मैदान से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा।

सपाईयों ने भी होर्डिंग्स लगवाकर पथ संचालन की दी शुभकामनाएं
गुलावठी। गुलावठी में आरएसएस के पथ संचलन की स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देने वालों में कुछ सपाई भी शामिल रहे। कुछ सपाईयों ने शहर में होर्डिंग्स-बैनर तक लगवाकर स्वयंसेवकों को पथ संचालन की बधाई दी, जो चर्चाओं में है। वहीं, पथ संचलन के लिए कुछ प्रमुख स्थानों पर शुभकामना के होर्डिंग्स लगाने को लेकर कुछ लोगों में प्रतिस्पर्धा दिखाई दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें