शहजाद अंसारी
बिजनौर/नगीना। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व समाजवादी मजदूर सभा के मुरादाबाद मण्डल प्रभारी चौधरी चन्द्रपाल सिंह ने सपा के वरिष्ठ नेता व समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव शमशाद रशीद महिगीर को 05 मार्च को मुरादाबाद में होने वाले धरना प्रदर्शन का संचालक मनोनीत करते हुए कहा कि 05 मार्च को मुरादाबाद मण्डल में कमिश्नरी पर समाजवादी पार्टी की तरफ से जन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमे पुरे मण्डल से सपा कार्येकर्ता मुरादाबाद धरने में शामिल हो इसी के लिए वे मेहनत कर रहे है।
शुक्रवार को समाजवादी लोहिया वाहनी के राष्ट्रीय सचिव शमशाद रशीद के नगीना निवास पर प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश सचिव व समाजवादी मजदूर सभा के मुरादाबाद मण्डल प्रभारी चौधरी चन्द्रपाल सिंह ने कहा कि देश वे प्रदेश की भाजपा सरकार से जनता आजिज़ आ चुकी तथा देश मे बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आम जनता के मुद्दों से भागने का प्रयास कर रही है जिसका बदला देश की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में देगी। उन्होंने सभी सपा कार्येकर्ताओ से 05 मार्च को मुरादाबाद में धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का आव्हान किया। इस मौके पर उनके साथ वकील अहमद उर्फ राजू, शमशाद रशीद माहिगिर आदि उपस्थित थे।