
भास्कर समाचार सेवा
गुलावठी। गुलावठी क्षेत्र में गोकश-बदमाशों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां होने से गुलावठी पुलिस का जहां जनता में विश्वास बढ़ा है वहीं, अपराधियों को दबोचने के अभियान से गुलावठी पुलिस कप्तान से लेकर विभाग के बड़े अधिकारियों की मंशा पर खरा उतरती दिख रही है। बृहस्पतिवार को गुलावठी पुलिस ने चेकिंग के दौरान गोकश-बदमाश को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अभियुक्त बीते दिनों हुई मुठभेड़ में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने में शामिल था। गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गोकश खालिद पुत्र जमील निवासी गांव रसूलपुर कोतवाली गुलावठी बीते दिनों मुठभेड़ में अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया था, लेकिन पुलिस खालिद को पकड़ने के लिए लगातार काम कर रही थी, जिसके तहत पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने खालिद को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अभियुक्त 25 हजार के इनामी हारूण का साथी है। एसएचओ अजय शर्मा ने कहा कि गोकशों की खैर नहीं है। अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।