घरो मे मनाए रबी उल अव्वल का त्योहार नही निकलेगा जुलूस-मो. अफजाल

चित्र परिचय जरवल पुलिस चौकी पर शांति कमेटी की बैठक को संबोधित करते जरवल चौकी इंचार्ज मो.अफजाल खान

भास्कर न्यूज


जरवल/बहराइच। रबी उल अव्वल पर्व को लेकर जरवल पुलिस चौकी में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए जरवल चौकी मो.अफजाल खान ने बैठक मे मौजूद लोगों से कहा कि कोविड-19 की गाइड लाइन  का आप लोग पालन करते हुए आप लोग पवित्र रवि उल अव्वल का पर्व घरो मे ही मनाय कोई जुलूस भी न निकाले जरवल रोड के एस एस आई संजय सिंह ने भी शासन की गाइड लाइन के बारे मे लोगो को विस्तृत जानकारी दी कहा जब तक किसी कार्यक्रम की अनुमति न हो कोई भी कार्यक्रम न करे।

उन्होंने कहा कोविड-19 के नियमों का पालन करना सब का फर्ज बनता है।जुलूस के रूप में कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा,सभी लोग मिलजुलकर बारावफात का त्यौहार मनाए‌। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद नेता,भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री सौरभ कसौधन,अब्बास खान,अभिजीत गुप्ता ,सैयद जाफर मेहंदी ,अब्बास मेहंदी, अज्जी,कमाल खान, फिरोज अहमद,कारी शकील,अदनान आदि तमाम लोग मौजूद रहे।