
भास्कर समाचार सेवा
इटावा। ग्यारहवी शरीफ के मुबारक मौके पर हज़रत ग़ौसुल आज़म दस्तगीर शाहे जीलानी की शान में बहुत ही अदब और एहतराम के साथ मदरसा दारुल उलूम गौसिया तजबीदुल कुरआन व जमात रज़ाये मुस्तफा की ओर से 7 नवंबर दिन सोमवार को सुबह सात बजकर तीस मिनट पर मदरसा दारुल उलूम गौसिया तजबीदुल कुरआन आज़ाद नगर नई बस्ती से उलमाओ की सरपरस्ती में निकाला जाएगा।
जुलूस के आयोजक कारी सरफराज़ आलम निज़ामी व मौलाना उबैदुर्रहमान खान कादरी ने बैठक कर उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जुलूस को हरी झंडी दरगाह चिश्तिया नईमी के सज्जादानशीन डॉ शुऐब अहमद चिश्ती नईमी व जमात रज़ाये मुस्तफा के सदर मौलाना उबैदुर्रहमान खान कादरी दिखाएंगे। जुलूस की सरपरस्ती अन्जुमन गुलामान-ए-हुसैन के सरपरस्त हाजी अब्दुल अज़ीम वारसी करेगें और कुरआन पाक की तिलावत हाफिज़ गुलाम गौस करेगें। उन्होंने कहा कि चौकियों वाले व जुलूस में शामिल लोग अदब का ख़ास ध्यान रखें और डीजे का बिलकुल इस्तेमाल न करें कम आवाज़ में नात ख्वानी करें जुलूस में ऐसा कोई भी काम न हो जिससे किसी को कोई तकलीफ पहुँचे। बैठक के बाद कारी सरफराज़ ने शहर की संस्थाओं के सदर, सरपरस्त उलमाए इकराम व चौकियों वाले हज़रात का शाल उड़ाकर स्वागत किया जिसमें मौलाना ज़ाहिद रज़ा, हाजी गुड्डू मंसूरी सरपरस्त अन्जुमन-ए-हुसैनिया, रौनक इटावी, मुमताज़ चौधरी, मुस्तकीम कादरी, कु. रफत अली खान, कासिम फारूकी, शहाबुद्दीन आदि प्रमुख हैं। बैठक में वाईके शफी चिश्ती, हाजी शेख़ आफ़ताब, कमालुद्दीन चिश्ती,अली अहमद, दिलशाद पहलवान आदि मौजूद रहे।