श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे ध्व्वस्त हो रही शासन प्रशासन की दुरुस्त व्यवस्थाएं

भास्कर समाचार सेवा

क्रिसमस डे के मौके पर वृंदावन में रहा चारों ओर श्रद्धालुओं की भीड़ और जाम का दबाव

वृंदावन । साल के अंतिम दिनों में धार्मिक नगरी में उमड़ रहे श्रद्धालुओं के भारी सैलाब से प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है। भीड़ नियंत्रण के लिए तैयार की गई चुस्त दुरुस्त रणनीति के दावे नाकाम साबित हो रहे हैं। आला अफसरों के मंथन के बाद प्रशासन द्वारा न तो जाम पर काबू पाया जा सका है और ना ही भीड़ नियंत्रण को कोई प्रभावी कदम उठाए गए हैं।जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय वाशिंदे भी खासे परेशान दिखाई दे रहे हैं। वर्ष 2023 की विदाई और नए साल की शुरुआत पर आध्यात्म की गोद में मानसिक सुकून की तलाश में कान्हा की नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में ने सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। बीते वीकेंड के साथ क्रिसमस के अवकाश पर भीड़ के चौतरफा दबाव से प्रशासनिक व्यवस्थाएं तार तार हो गई। इस दौरान वृंदावन दर्शनार्थ आई दो वृद्ध महिलाओं की बीमारी के चलते हुई मौत से प्रशासन के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि प्रशासन द्वारा इसे सामान्य घटना बता रहा है।लेकिन स्थानीय लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब आने वाले दिनों श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए प्रशासन को नई रणनीति तैयार करनी होगी। यहां बताते चलें कि पिछले कुछ वर्षों से साल के अंतिम दिनों में श्रद्धालुओ की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके बाबजूद प्रशासन द्वारा इसके पूर्वानुमान को गंभीरता से नहीं लिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें