अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की प्रांतीय मिटिंग का हुआ आयोजन।

धनारी के भगवान सिंह मैमोरियल भवन में हुआ आयोजन।

भास्‍कर समाचार सेवा…

संभल। थाना धनारी क्षेत्र के गांव धनारी पट्टी लालसिंह के भगवान सिंह मैमोरियल भवन में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की प्रांतीय बैठक का आयोजन रविवार को तयशुदा कार्यक्रम के तहत किया गया। जिसमें पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। वहीं संगठन के विस्तार को भी रुप दिया गया।


थाना धनारी क्षेत्र के गांव धनारी पट्टी लालसिंह में भगवान सिंह मैमोरियल भवन में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ प्रांत के 130 से भी अधिक पूर्व सैनिकों ने अपनी भागीदारी निभाई। जिसमें मुख्य अतिथि राजा नरौली हरिओम जी रहे वहीं कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह तोमर ने किया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर गंभीरता के साथ विचार विमर्श किया गया। तो वहीं मौजूदा सैनिकों ने एक स्वर में सभी समस्याओं को सरकार के सामने रख जल्द ही समस्याओं के निस्तारण की बात कही। कार्यक्रम में कर्नल नवरत्न सिंह, कर्नल लाखन सिंह, विजय मोहन शर्मा, भुवनेश्वरी, रेशमा देवी आदि के साथ-साथ सैकड़ों सेनिक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें