डेमो का उद्देश्य है कि संसाधन कैसे भी हो हर हाल में संस्थान की सुरक्षा करना पहला कर्तव्य है : सुखबीर सिंह


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। सहायक निदेशक कारखाना बिजनौर के निर्देशन पर ऑनसाइट इमरजेंसी पूर्वाभ्यास के लिए किसान सहकाiरी चीनी मिल नजीबाबाद में फायर मॉक ड्रिल संगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा मुख्य अतिथि के रूप में फायर ब्रिगेड प्रभारी के एस जादौन ने गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उद्योगों में अचानक आग लगने पर उसे कैसे बुझाया जाए तथा साफ सफाई की व्यवस्था से संबंधित विषय पर विस्तार से जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक कारखाना निरीक्षक बिजनौर के निरीक्षण पर किसान सहकारी चीनी मिल में स्थित शिरा टैंकर एवं ट्रांसफर गोदाम के पास लगी कृतिमआग का मॉक ड्रिल/डेमो किया गया। अपने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चीनी मिल के सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा प्रभारी राधेश्याम शर्मा के निर्देश पर आग बुझाने का डेमो तैयार किया । निर्धारित समय पर मिल का सायरन बज उठा और मील में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों द्वारा आग बुझाने के लिए आग आग आग आग चिल्लाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना के थोड़ी देर बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी शिरा टैंकरों के मध्य पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने लगभग 1 घंटे चले डेमो में आग पर काबू पाया ।
डेमो के बाद फायर ब्रिगेड अधिकारी के एस जादौन ने चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक सुखबीर सिंह, शिक्षा प्रभारी राधेश्याम गुप्ता, मुख्य रसायन विद एवं मुख्य गन्ना अधिकारी की उपस्थिति में अधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों को मिल में अचानक लगी आग को कैसे नियंत्रित किया जाए इसके लिए विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिल परिसर में आग बुझाने के लिए जगह-जगह पर हाइड्रेंट सक्रिय होने चाहिए तभी हम आप समय पर आप पर नियंत्रण पा सकते हैं। साथ ही अग्निशमन उपकरणों में बढ़ोतरी की भी जानकारी दी।
इस अवसर पर मिल के प्रधान प्रबंधक सुखबीर सिंह ने आज के डेमो को संतोषजनक बताते हुए कहा कि डेमो का उद्देश्य है कि संसाधन कैसे भी हो हर हाल में संस्थान की सुरक्षा करना पहला कर्तव्य है ।उन्होंने कहा कि आग लगना एक भयंकर तबाही से कम नहीं है ।इसलिए उद्योग में आग से बचाव के लिए हमेशा सतर्क रहना चाहिए ।उन्होंने कर्मचारियों से मेहनत, लगन और सतर्कता के साथ मिल क्षेत्र में ड्यूटी देने पर बल दिया । मॉक ड्रिल प्रदर्शन के दौरान आग बुझाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हुए सुरक्षा कर्मचारी को तुरंत फर्स्ट ऐड देकर उसे डिस्पेंसरी में भर्ती किया गया। साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने आग कैसे लगी इस संबंध में अपनी विस्तार से रिपोर्ट प्रधान प्रबंधक एवं फायर ब्रिगेड अधिकारी के समक्ष रखी।
मॉक ड्रिल प्रदर्शन के समय मुख्य रसायन विद वी के मिश्रा, मुख्य गन्ना अधिकारी डॉक्टर एसएस ढाका, सुरक्षा अधिकारी राधेश्याम गुप्ता, सुभाष कुमार अग्रवाल ,राजेंद्र सिंह, प्रभाष कुमार, रामनिवास शर्मा के अलावा फायर ब्रिगेड टीम में योगेश कुमार, विरेंद्र कुमार, विजय सिंह, राजू ,सागर, मनीष कुमार, जफर जैदी सहित बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें