इंस्पेक्टर की बेटी से पर्स लूट करने वाले सगे भाई पुलिस हिरासत में, इस तरह बनाया प्लान; लेकिन….

सामान बरामदगी के दौरान पुलिस पर फायर की कोशिश के दौरान लगे हाथ

घटना में इस्तेमाल अपाचे मोटरसाइकिल और मीडिया कार्ड बरामद

विकासनगर पुलिस क्राइम टीम और सर्विलांस सेल कों सफलता

लखनऊ। राजधानी के विकासनगर में हुई एक लूट चर्चा में बन गई ऐसा नहीं की घटनाएं नहीं हुई लेकिन इस घटना नें सोशल मीडिया पर तरह तरह के सवाल उठे उत्तरी जोन पुलिस नें चार टीम लगाई और घटनास्थल से लेकर तमाम रास्तो पर लगें करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरा खांगले मगर सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं सोमवार देर रात पुलिस कमिशनर नें थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज कों हटा दिया। बहरहाल मंगलवार रात पुलिस दोनों बदमाशों कों सामान बरामद कराने इलाके में बने मिनी स्टेडियम ग्राउंड लेकर गई थी। जहाँ पुलिस के अनुसार उन दोनों नें तमंचे से फायर कर भागने की कोशिश जिस दौरान पकड़े गए जिसमें घायल हुए।

पकड़े गए दोनों लुटेरों की पहचान

दोनों आरोपी सगे भाई है, जिनकी पहचान स्नेहिल श्रीवास्तव पुत्र ऋतुरंजन श्रीवास्तव, अपूर्व श्रीवास्तव बादशाह खेड़ा आलमनगर राधा कृष्णा मंदिर तालकटोरा के रूप में हुई। दोनों किराये के मकान में रहते है। जिनके पास से लूटी गई पायल, मंगलसूत्र, और जग दर्पण समाचार पत्र का आईकाड बरामद हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें