
– एसपी ने जेसीबी से कराई खुदाई, अब खुलेंगे कई दफन किये जा चुके राज
किशनी/मैनपुरी- क्षेत्र में दहशत का पर्याय बन चुके साइको किलर सर्वेश यादव के मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने और तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। थाना पुलिस ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हत्या के अन्य साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिये हंै। पुलिस को आरोपी साइको किलर के खेत से मृतका के शरीर की हड्डियों के साथ कई अन्य अवशेष भी मिले हैं। गौरतलब है कि इटावा जिले के भर्थना के कृष्णा नगर में रहने वाली विधवा महिला पूती देवी को 20 सितंबर को क्षेत्र के बरुआ नदी निवासी सर्वेश यादव पुत्र रामसनेही यादव आवास दिलाने के नाम पर अपने साथ ले आया था। गांव लाकर सर्वेश ने अपने मामा सन्तोष कुमार पुत्र साहब सिंह निवासी नगला परसादी थाना बिधूना जिला औरैया के साथ पूती देवी पर शादी करने का दबाब बनाया। पूती देवी के विरोध करने पर उसने उसकी खेत पर ही हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए थे।

दस अक्टूबर को आवारा कुत्तों के द्वारा एक नरमुण्ड खोदकर निकालने पर मामले में सरगर्मी बढ़ी। जिस पर गहराई से जांच के बाद पुलिस ने सर्वेश व उसके मामा सन्तोष को हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की थी। मंगलवार को एसपी अजय कुमार पाण्डेय ने किशनी थाने पर मामले की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीडिया कर्मियों को दी थी। उन्होंने बताया था कि आरोपी को महिलाओं से संबंधित अपराध करने का शौक अथवा जुनून है। वह ऐसी कई हत्याओं को सीरियल किलर की तरह अंजाम दे चुका है। आरोपी सर्वेश ने अपनी मां की हत्या करने की बात भी कबूली थी।
धान काटते समय मिले महिला के बाल, फावड़ा और हड्डियां
किशनी- पूती हत्याकांड के मामले में मृतका के शव को तलाशने में पुलिस ने तेजी दिखाई। बुधवार को थाने के एसआई प्रताप सिंह व ऊदल सिंह आरोपी सर्वेश यादव के खेत का धान कम्पाइन मशीन से अपनी देखरेख में कटवा रहे थे। आरोपी का धान का खेत उसकी रहस्यमयी झोपड़ी के पास ही स्थित है। उसी समय उन्हें खेत के बीच में गहरे गड्ढे में एक महिला के बाल, ब्लॉउज और हड्डियों के कई टुकड़े पड़े मिले। थोड़ी दूर पर एक फावड़ा भी पड़ा मिला। थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। दोपहर दो बजे एसपी अजय कुमार पाण्डेय, सीओ भोगांव अमर बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया। फोरेंसिक टीम ने हड्डियों, फावड़ा, ब्लॉउज और बालों को अपने कब्जे में ले लिया। एसपी ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हड्डियों के मिलने वाले गहरे गड्ढे की अपने सामने जेसीबी से खुदाई कराई। खुदाई में पुलिस को 8-10 हड्डियां मिलीं।
मृतका पूती देवी के ससुराल पक्ष के लोग भी मौके पर आ गए। पुलिस ने मृतका के कपड़ों की पहचान के लिये उसके बच्चों को बुलाया है। शाम पांच बजे तक पुलिस आरोपी के खेत का धान कटवाकर अन्य सुराग तलाशने में जुटी थी। एसपी अजय कुमार ने बताया कि आरोपी सनकी व्यक्ति है। इसलिये उसके द्वारा किसी अन्य अपराध की आशंका पर खुदाई कराई जा रही है। वहीं मामले की जानकारी लगने पर प्रधान प्रतिनिधि कृष्णपाल यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर एकत्रित हो गयी।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय/अनिरुद्ध दुबे की रिपोर्ट