कुछ महीनों पहले बनी सड़क ने सिस्टम को दिखाया आईना

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

लक्सर। नगर स्थित तहसील परिसर से रायसी मार्ग को जोड़ने वाली सड़क उखड़नी शुरू हो चुकी है जिसे लेकर स्थानीय अधिवक्ताओं और क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। धांधली का मामला उप जिला मजिस्ट्रेट तक पहुंचने के बाद जांच और कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। मौजूदा दौर में लापरवाही और धांधली जैसे सरकारी मशीनरी और व्यवस्था का स्थाई अंग बनकर रह गई है इसी का एक उदाहरण लक्सर में उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय समेत न्यायालयों और तहसील परिसर के बाहर मात्र कुछ महीनों पहले निर्मित हुई से उजागर हुआ है।

मरम्मत से धांधली और करतूत छिपाने की जा रही है कोशिश

दरअसल कुछ ही महीनों पहले लक्सर तहसील से रायसी मार्ग को जोड़ने वाली एक सिमेंटेड सड़क का निर्माण हुआ था जिसके दो महीनों पश्चात ही ठेकेदार की करतूत सामने आने लगी और सड़क कई हिस्सों से उखड़ना शुरू हो गई।

मामला टालमटोल करने के लिए उसकी मरम्मत कर उसे छिपाने का प्रयास तो किया गया मगर ठेकेदार की ओर से मानकों के विपरीत सामग्री का इस्तेमाल शायद कुछ इस कदर था कि उस लीपापोती से भी ठेकेदार की हरकत चुप नहीं पाई और मामले में तहसील परिसर के कई अधिवक्ताओं और क्षेत्रवासियों की ओर से इसकी कई बार शिकायत उप जिला मजिस्ट्रेट को भी की गई।

मगर दोबारा सड़क निर्माण और ठेकेदार के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग के बावजूद कार्यवाही तो दूर बल्कि सड़क और भी ज्यादा खस्ताहाल हालात में पहुंच रही है जो कई हिस्सों में टूटती चली जा रही है बतौर शिकायतकर्ता के रूप में अधिवक्ता पंकज गुप्ता और जगजीत सिंह समेत सुशील कुमार आदि की ओर से लिखित शिकायत देकर भी ठेकेदार के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की जा चुकी है। वहीं लक्सर के उप जिला मजिस्ट्रेट गोपाल राम बिनवाल ने इस पर शीघ्र जांच और कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें