पंचायत चुनाव में गांव के चौकीदारों की भूमिका अहम : क्षेत्राधिकारी


-पंचायत चुनाव व त्यौहार को लेकर क्षेत्राधिकारी ने की बैठक

गोरखपुर। बांसगांव क्षेत्राधिकारी जगत कन्नौजिया ने थाना परिसर में मातहतों एवं चौकीदारों संग बैठक किया। और कहा कि चौकीदार गांव की सुरक्षा की सबसे प्राथमिक इकाई है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस कर्मियों के साथ ही गांव के चौकीदारों की भी अहम भूमिका रहेगी।

    सीओ बांसगांव श्री कन्नौजियां ने कहा कि आगामी होली के त्यौहार व पंचायत चुनाव में हर गाँव के चौकीदारों की अहम भूमिका रहेगी।किसी भी गाँव मे कोई समस्या हो उससे चौकीदार थाने को अवगत करावें।और तत्काल पुलिस को सूचना दे।अगर कही गाँव मे कच्ची बिक रही हो या अवैध हथियार कोई बेंच रहा हो या लेकर घूम रहा हो इसकी जानकारी तुरन्त आप लोग हमे दे या अपने हल्का इंचार्ज को देंगे।जो सूचना देंगे वह गोपनीय रहेंगी।आप लोग अपने ग्राम सभा के जो भी प्रत्याशी ग्राम सभा का चुनाव लड़ रहे है उनके ऊपर आपलोग विशेष निगरानी रखेंगे। इस समय कुल 93 चौकीदार है। जबकि 274 चौकीदारों की आवश्यकता है। बैठक में बांसगांव कोतवाल छविनाथ सिंह, कौड़ीराम चौकी प्रभारी रणजीत सिंह बघेल, एसआई दुर्गेश राय व एसआई अजय कुमार मौजूद रहे।