कपसिया गांव में तेज आंधी के साथ आई बारिश से गिरी महिला के घर की छत

तीन लोग मलबे में दबकर हुए घायल,

बाजिदपुर में आकाशीय बिजली भी गिरने से नवनिर्मित दुकान हुई धराशाई

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकन्दराराव
। तहसील क्षेत्र के गांव कपसिया में तेज आंधी के साथ आई बारिश से एक विधवा महिला की छत गिर गई। जिससे महिला और उसकी पुत्री और पुत्र तीन लोग मलबे में दबकर घायल हो गए। बता दें कि सर्वेश देवी पत्नी कमलेंद्र जोकि विधवा महिला है। बुधवार की शाम को अपने परिवार के साथ अपने घर में बैठी थी कि तभी तेज आंधी के साथ बारिश आई। जिससे महिला के मकान की सीमेंटेड टीन की छत एकदम भरभरा कर गिर पड़ी जिससे उसके नीचे बैठी महिला सहित उसकी एक बेटी अंजलि और बेटा अंकुश मलबे में दब गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी एकदम भाग कर आये और उनके द्वारा तत्काल बचाव कार्य करते हुए तीनों घायलों को मलबे से निकालकर चिकित्सक के पास पहुंचाया और उनका उपचार कराया है। वही विधवा महिला की छत गिरने से उसका काफी नुकसान हो गया है और उसने आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। इधर तहसील क्षेत्र के गांव बाजीदपुर में आंधी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से लोगों का बहुत नुकसान हो गया। अचानक आई आंधी बारिश के साथ ही बाजिदपुर में आकाशीय बिजली भी गिरी जिससे विनोद कुमार पुत्र भगवान दास की नवनिर्मित दुकान धराशाई हो गई। जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई। क्षेत्र में और कुछ जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं और कुछ पेड़ों की टहनियां भी टूटकर दूर दूर तक गिर गई है तथा कुछ लोगों के टिन शेड भी उड़ गए हैं। कुछ इधर उधर गिर गये हैं। जिससे क्षेत्र में कुछ लोगों को बहुत नुकसान हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें