सोशल डिस्टेंसिंग नियम की उड़ी धज्जियां, खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक पर उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

ज़ैद खान
मोतीपुर/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उर्रा (बाजार) में स्थित आर्यव्रत बैंक में फिर दिखी आज सैकड़ों की भीड़ l अत्यधिक भीड़ के कारण लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते दिखे l बैंक परिसर के सामने लगी लंबी लाइन व जुटी भीड़ में लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन नहीं हो रहा था l कोरोना जैसी महामारी में आपदा राहत के तहत महिलाओं के जनधन खाते में भेजी गई रकम को निकालने के लिए इन दिनों बैंकों में लगातार महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है l सोमवार को भी जैसे ही बैंक खुला काफी संख्या में महिलाओं सहित सैकड़ों लोगो की भीड़ बैंक के बाहर एकत्रित होने लगी l

इस समय भी सामान्य दिनों की भांति लोग अपने खाते मे जमा धनराशि को निकालने के लिए बैक पहुंच जाते हैं l लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई सही व्यवस्था न होने के कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग नियम का सही तरीके से पालन नहीं कर रहे हैं l कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन लगातार इसकी हिदायत दे रहा है l कि इस महामारी से बचने के लिए सिर्फ इस समय सोशल डिस्टेंस ही एकमात्र फार्मूला है l

जिससे हम अपने आप को इस संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं l लेकिन इसके बावजूद प्रशासनिक सख्ती न होने के कारण ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के लोग इन निर्देशों का पालन नहीं कर रहे | और जहां देखो वहां भीड़ की तरह एकत्र हो जाते हैं , लोगों की अनियंत्रित भीड़ कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा उत्पन्न कर सकती है l

सोमवार को भारी भीड़ का यही नजारा उर्रा बाजार स्थित आर्यावर्त बैंक के सामने नजर आया l जैसे ही सुबह बैंक खुला लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए बैंक के बाहर कतारों में लग गए और अपनी बारी का इंतजार करने लगे l बैंक परिसर के सामने भारी भीड़ इकट्ठा होने की सूचना मिलने पर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने भीड़ को तितर-बितर किया, तथा लोगों से शारीरिक दूरी बनाते हुए ही नियमों के तहत बैंक से लेन देन करने का निर्देश दिया l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन