नौएडा प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध कब्जा करने वालों की खैर नहीं 

“ग्राम सदरपुर, सोरखा, सलारपुर, असदुल्लापुर, मोहियापुर, गढ़ी समस्तीपुर, गुलावली आदि ग्रामों की करीब 57 हजार वर्ग मीटर भूमि कब्जे से हुई मुक्त”

“उक्त जमीन की बाज़ार कीमत 236 करोड़ रुपए से अधिक”

 भास्कर समाचार सेवा

नोएडा।‌ अवैध कब्जे से सरकारी जमीन को मुक्त कराने के क्रम में शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण ने सात गांव की करीब 57 हजार वर्ग मीटर जमीन भू माफियाओं से खाली कराई। ग्राम सदरपुर, सोरखा, सलारपुर, असदुल्लापुर, मोहियापुर, गढ़ी समस्तीपुर, गुलावली आदि ग्रामों की करीब 57 हजार वर्ग मीटर जमीन जिस पर अवैध निर्माण किया गया था उस पर प्राधिकरण का बुलडोजर चला दिया गया। 

अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्राधिकरण के सिविल एवं भूलेख विभाग द्वारा परस्पर समन्वय कर नौएडा प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि पर विभिन्‍न भू-माफियाओं द्वारा किये जा रहे अतिक्रमणों के उन्मूलन की कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि 

विगत एक माह में प्राधिकरण द्वारा विभिन्‍न 12 स्थलों से अतिक्रमण हटाया जा चुका है। जिसमें ग्राम सदरपुर, सोरखा, सलारपुर, असदुल्लापुर, मोहियापुर, गढ़ी समस्तीपुर, गुलावली आदि ग्रामों मे आने वाली भूमि पर किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है। जिसमें उक्त ग्रामों के कुल 17 खसरों की भूमि सम्मिलित थी।

ये खसरा संख्या हुई कब्जे से मुक्त

उल्लेखनीय है कि उपरोक्त खसरों से हटाये गये अतिक्रमण में लगभग 56,885 वर्गमी0 भूमि को मू-माफियाओं के अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। अतिक्रमण-मुक्त करायी गई उक्त भूमि की बाजार कीमत लगभग  236.80 करोड़ आंकी गई है। बता दें कि प्राधिकरण क्षेत्र में किए गये अवैध अतिक्रमण के उन्मूलन/ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सफलतापूर्वक निष्पादित करने के लिए प्राधिकरण के स्तिविल एवं भूलेख विभाग द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर अतिकमण विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप अवैध अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही की जा सकी है। ज्ञात हो कि नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार भूमपियों द्वारा इस प्रकार के अनेकों गांव में अवैध अतिक्रमण से न केवल प्राधिकरण को आर्थिक हानि हो रही थी बल्कि इस तरह के अवैध निर्माण एवं कब्जे वाली जमीन पर खरीद प्राप्त करने वाले आम आदमियों को भी ठगी का शिकार होना पड़ रहा था लेकिन अब प्राधिकरण द्वारा लगातार की जा रही बुलडोजर कार्रवाई से अतिक्रमणों के इस प्रकार निरन्तर उन्मूलन से निश्चित ही अतिक्रमणकर्ताओं /भू-माफियाओं की मंशा हतोत्साहित होगी। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें