कल्याणकारी, शासकीय योजनाओं को पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के साथ क्रियान्वित करते हुए उनका लाभ पंक्ति के अन्त में खड़े व्यक्ति को भी निश्चित रूप से पहुंचाने के दृढ़ संकल्प के साथ राज्य सरकार कार्यरत: राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल

भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर ।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ0प्र0/ प्रभारी मंत्री, जिला बिजनौर कपिल देव अग्रवाल ने स्पष्ट करते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यां की गुणवत्ता के प्रति अति संवेदनशील और गंभीर है ताकि विकास एंव जन कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ प्रदेश के सभी नागरिकों को प्राप्त हो तथा शासकीय योजनाओं को पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के साथ क्रियान्वित किया जाए और उनका लाभ पंक्ति के अन्त में खड़े व्यक्ति को भी निश्चित रूप से पहुंचे।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी जन प्रतिनिधियों को जरूर उपलब्ध कराएं ताकि उनके द्वारा पूर्ण योजनाओं का लोकापर्ण तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कराना भी सुनिश्चित करें ताकि कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए उनकी ओर से शासन को पत्र प्रेषित कराएं ताकि अस्पतालों में चिकित्सकों की आपूर्ति हो सके।
राज्य मंत्री/प्रभारी मंत्री जिला बिजनौर कपिल देव अग्रवाल कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में लखनऊ में आयोजित हुई ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 से संबंधित विषय पर प्रेस बुधुओं से वार्ता के बाद केन्द्र ,राज्य सरकार की सभी परियोजनाओं, लोक कल्याणकारी योजनाओं एंव कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियां को निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने सभी अधिकारियां को सचेत करते हुए कहा कि शासन की मंशा इसके अलावा और कुछ नहीं है कि शासकीय योजनाओं को पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के साथ क्रियान्वित किया जाए और उनका लाभ पंक्ति के अन्त में खड़े व्यक्ति को भी निश्चित रूप से पहुंचे। उन्होंने कहा कि शासन की दृष्टि में सबसे कमजोर और असहाय व्यक्ति सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और उसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ना प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होनें कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली में अपेक्षित सुधार लायें क्योंकि वे शासकीय सेवक है, जिनके द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों को धरातल पर लाया जाता है। अतः अपने अधिकारों का प्रयोग सेवाभाव से करें ताकि प्रदेश के नागरिकां को शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त हो और प्रदेश का वास्तव में उत्तम प्रदेश के रूप में उदय हो सके। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पात्र लाभार्थीयों को ही खाद्यय साम्रगी निर्धारित मानक के अनुरूप उपलब्ध करायी जाये तथा किसी भी अवस्था में घटतौली एवं किसी भी प्रकार की अनियतिता प्रकाश में नहीं आने पाए।
कपिल देव अग्रवाल ने स्पष्ट करते हुए कहा कि शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों में उदासीनता एवं शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिले में केवल वही अधिकारी रहेगा जो अपने दायित्वों का पूर्ण गुणवत्ता एवं निष्ठा के साथ निर्वहन करेगा। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनकर उभर रहा है और हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम तय कर निवेशकों को पूंजी निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार प्रदेश में बिजनौर जिले को सबसे उत्तम एवं विकसित जिला बिजनौर बनाने का प्रयास किया जाएगा, जिसके लिए सभी अधिकारीगण तैयार रहें और उसके क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना बनाएं। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को सचेत करते हुए कहा कि ओवर बिल की शिकायत को दूर करने के लिए संबंधित कर्मचारी और अवर अभियंता को उत्तरदायी बना कर उनके विरूद्व कार्यवाही अमल में लाएं ताकि इस शिकायत का स्थायी रूप से समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा स्वास्थ्य, आपूर्ति, विद्युत, नरेगा, सड़क, पीएम-सीएम आवास योजना, शिक्षा, जल जीवन मिशन, स्वच्छ शौचालय, नाममि गंगे, धान क्रय सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष सभी योजनाओं एवं परियोजनाओं को समयबद्वता के साथ पूरा करें ताकि उनका लाभ आम नागरिको को प्राप्त हो सके। इस अवसर पर उन्होंने कोविड काल में अनाथ हुए तीन बच्चों को लेपटॉप एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चैक तथा आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों को आवासीय स्वीकृति पत्र वितरित किए।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री/प्रभारी मंत्री को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरत पालन सुनिश्चित किया जाएगा और शासन की मंशा और भावना के अनुरूप शासकीय कार्यक्रमां एंव योजनाओं को पूर्ण गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक नहटौर ओम कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मिकी, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 प्रवीण रंजन, ब्लॉक प्रमुख सहित प्रशासनिक तथा जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें