विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर।विवेक काॅलेज ऑफ लाॅ के छात्र/छात्राओ ने हर वर्ष की भांति इस बार भी विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रर्दशन कियाबी0ए0एलएल0बी0 पंचवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रथम सेमेस्टर मे उज्जवल प्रताप ने 71.2 प्रतिशत, तृतीय सेमेस्टर में याचिका ने 76.2 प्रतिशत, पंचम सेमेस्टर में अक्षय शर्मा ने 68.8 प्रतिशत, सप्तम् सेमेस्टर में मोहित पवार ने 72 प्रतिशत और नवम् सेमेस्टर में रुमा ने 74.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये। लाॅ काॅलेज के प्राचार्य डा0 राजीव कुमार चैधरी ने छात्र/छात्राओ को बधाई देते हुए कहा कि बिजनौर क्षेत्र जो छात्र बारहवीं के बाद क्लैट परीक्षा मे सफल नही हो पाये है, उनके लिये विवेक काॅलेज ऑफ लाॅ एक बेहतर विकल्प है। जहां इन्टर्नशिप एवं प्रैक्टिकल एप्रोच के साथ नैशनल लाॅ यूनिवर्सिटी के प्रारुप अनुसार ही पढाई करायी जाती है। यही वजह है कि हर साल विवेक काॅलेज ऑफ लाॅ के छात्रो का चयन नैशनल लाॅ यूनिवर्सिटी मे एलएल0एम0 के लिये हो रहा है।एलएल0बी0 प्रथम सेमेस्टर में साहिल अग्रवाल ने 66.6 प्रतिशत, तृतीय सेमेस्टर में सोफिया ने 68.2 प्रतिशत और पंचम सेमेस्टर में रुचि सिंह ने 71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के चैयरमेन अमित गोयल ने छात्र/छात्राओ को उनकी सफलता पर शुभकामनाये दी। महाविद्यालय के सचिव दीपक मित्तल ने कहा कि कानून के छात्र/छात्राओ के लिये इस शैक्षिक सत्र मे कुछ नवाचार पाठ्यक्रम विधि विभाग द्वारा प्रारम्भ किये जा रहे है। जिससे छात्र/छात्राये अपने व्यवसाय मे सफल होने के लिये पूर्ण रुप से तैयार हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें