
वहीं खुशी अग्रवाल ने 87.50 प्रतिशत व मो. हसन रजा ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। प्रबंधक एएस स्टेनली ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसी प्रकार सीमांत इण्टर कालेज की छात्रा सबा अंसारी ने इण्टरमीडिएट की परीक्षा मे 83.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले मे दसवी रैंक हासिल की है। इसी विद्यालय के अछय श्रीवास्तव ने हाईस्कूल की परीक्षा मे 85.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार आचार्य रमेशचन्द गल्र्स इण्टर कालेज की छात्रा सौम्या मिश्रा ने 82 प्रतिशत व इसी के बहन क्षमा मिश्रा ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इनके पिता आदित्य मिश्र व माता रेनू मिश्र ने बताया कि परिवार मे हर्ष का माहौल है। सौम्या डाक्टर फार्मेसिस्ट बनना चाहती है व क्षमा डाक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है। इन दोनों ने कहा कि हम जितना बन सकेगा उतना बेटियों के लिए करेंगे। इस कालेज की प्रिंसिपल आशा अधिकारी ने बताया कि इण्टर परीक्षा मे रूचि मौर्या को 77.2 प्रतिशत, शीतल अग्रवाल को 72 प्रतिशत व हाईस्कूल मे ऐश्वर्या शर्मा को 83 प्रतिशत, साक्षी गुप्ता को 78 प्रतिशत व श्रुति गुप्ता को 77 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है। विद्यालय का परीक्षाफल संतोषजनक रहा।
पंडित राधेश्याम पाण्डेय सरस्वती इण्टर कालेज चर्दा के प्रिंसिपल बीएस मिश्र ने बताया कि कालेज की इण्टरमीडिएट की परीक्षा मे सजय वर्मा को 80 प्रतिशत, मो. सैफ को 76 प्रतिशत, अनुप्रिया पाठक 72.2 प्रतिशत व वैष्णवी राय को 76 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है। हमारे विद्यालय के हाईस्कूल की परीक्षा मे अभिषेक कुमार को 88 प्रतिशत, सार्थक मिश्र को 84.5 प्रतिशत, शिवम वर्मा को 85.5 प्रतिशत व सुधांशु पाण्डेय को 85.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।