दुर्लभ प्रजाति के आम गुलाब खास का स्वाद आम आदमी की पहुंच से दूर

खास आदमी ले सकेगा गुलाब खास का स्वाद

शकील अंसारी

नानपारा/बहराइच l तहसील नानपारा के कस्बा नवाबगंज नवाब की बागों में दुर्लभ प्रजाति का गुलाब खास आम अपने कलर और लजीज स्वाद के लिए काफी मशहूर है यहां का गुलाब खास  आम देश विदेश मे अपनी पहचान रखता है इस आम के दिवाने अपने देश के अलावा  विदेश में भी हैं l आगामी 15 जून तक दुर्लभ प्रजाति का गुलाब खास डॉल का  पका हुआ आम  तैयार हो जाएगा l  पिछले कई वर्षों की तुलना में इस वर्ष गुलाब खास आम की  पैदावार बहुत कम है यूपी के देवीपाटन  मंडल में नवाबगंज क्षेत्र में ही इस आम की  दो बागे हैं बताते हैं कि नवाबों के शासनकाल में  नवाब  नवाजिश  अली आम  की यह खास प्रजाति  विदेश से लाए थे यह आम नवाबगंज क्षेत्र में ही पाया जाता है l शाही बाग थाना मुख्यालय के निकट है  और  दूसरी बाग बसऊ गांव की रानी बाग मे है  शाही बाग में इस आम की बहुत कम पैदावार है वहीं रानी बाग में कुछ  पेड़ों में गुलाब खास अपनी महक बिखेर रहा है l

इसे खरीदने के लिए लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है  कुछ ऐसे व्यापारियों की इस पर नजर है  जो आम को खरीद कर देश के बड़े शहरों  अथवा विदेश में भेजते रहे हैं l इस अमृत फल की सुंदरता और स्वादिष्ट होने के कारण गुलाब खास  के हजारों दिवाने है l

आम बागबान दानू  कहते हैं कि सबसे पहले डाल मे पकने वाला यह आम लोगों की खास पंसद है वहीं अन्य आमों की तुलना में इस आम की कीमत 3 से 4 गुने ज्यादा होती है फिर भी इस के खरीदार सुदूर अंचलों से बागों तक पहुंच जाते हैं l रानी बाग की रखवाली कर रहे अनिल कहते हैं कि  एक सप्ताह बाद आमों में खास कहे जाने वाले आम गुलाब खास तैयार हो जाएंगे अभी से लोग संपर्क बनाए हुए हैं आम की माग ज्यादा है  परंतु आम की पैदावार कम हुई है मांग इसलिए ज्यादा है कि  इस खास आम  को बहुत सारे लोग  तोहफे में देश-विदेश  भेजते हैं l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें