कतर्निया रेंज अंतर्गत बर्दिया गांव में खेत में काम कर रही 12 वर्षीय बालिका पर हिंसकजीव ने किया हमला
ग्रामीण बोले बाघ का हमला। वन्यक्षेत्राधिकारी बोले पोस्मार्टम रिपोर्ट के बाद ही बता पायेंगे की किस जीव ने किया है हमला।
सुजौली/बहराइच l कर्तनिया वन्य जीव प्रभाग के अंर्तगत कर्तनिया रेंज के बर्दिया गांव में परिजनो संग खेत में काम कर रही एक बालिका को बाघ ने अपना निवाला बना लिया।
ग्रामीणो ने बताया कि सोमवार को दोपहर 12 बजे थाना सुजौली के बर्दिया गांव निवासी आफरीन पुत्री मैनुद्दीन आयु 12 वर्ष अपने परिजनो के साथ गांव के समीप खेतो में काम कर रही थी कि तभी अचानक जंगल से निकला बाघ उसपर हमला कर उसे जंगल में खीच ले गया।
बाघ के हमले से खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दहशत में आ गये। उन्होंने शोर मचाकर गांव के अन्य लोगो को एकत्र किया । ग्रामीणो ने लाठी डंडे के साथ हाका लगाते हुये लड़की की तलाश शुरु की। कुछ देर तलाश के बाद घनी झाड़ियों में लड़की का क्षतविक्षत शव बरामद हुआ। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन रेंज कार्यालय कर्तनिया को दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होने ग्रामीणो को समझा बुझा कर शांत किया। वन्य क्षेत्राधिकारी कर्तनिया पीयूष मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि वनटीम मौके पर जाकर घटना की जांच कर रही है। मृतक बच्ची का शव पोस्मार्टम हेतु भेजा जा रहा है। पोस्मार्टम रिपोर्ट अाने के बाद ही पता चलेगा कि कि तेंदुआ व बाघ दोनो में से किस जीव के हमले से बालिका की मौत हुई है।
मौके पर पहुचे वनटीम में वन क्षेत्राधिकारी कर्तनिया पीयूष मोहन श्रीवास्तव, मयंक पांडेय, लवलेश श्रीवास्तव, जमुना समेत कई लोग मौजूद रहे।