खेलो इंडिया की मशाल रैली का स्वागत हुआ- डीएम स्पोट्र्स एक्सीलेंस सेंटर पर विधायक समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया

भास्कर समाचार सेवा

गढ़मुक्तेश्वर। हापुड़ से शुरु हुई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल रैली का गढ़ के एक स्टेडियम में स्वागत हुआ। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर विभिन्न खेल प्रतिभाओं ने खेलों का डेमो के रुप में प्रदर्शन किया।हापुड़ से गढ़ पहुंचीं खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल यात्रा का विधायक हरेंद्र तेवतिया, चेयरमैन राकेश बजरंगी और एसडीएम अंकित कुमार वर्मा, सीओ स्तुति सिंह खिलाडिय़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। जूडो कोच सुबोध यादव के नेतृत्व में जूडो खिलाडिय़ों ने विभिन्न तरह की प्रस्तुति पेश की। छात्रों ने दौड़ प्रतियोगिता, जूडो समेत अन्य खेलों का प्रदर्शन किया। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने कहा कि बच्चों को अवसर प्रदान कराना और प्रेरित करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। इस अवसर पर जीविका चौहान, राजकुमार हिंदुस्तानी, युधिष्टर यादव, योगेंद्र सिंह, अशोक चौधरी, विकास शर्मा, ललित चौधरी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले