
भास्कर समाचार सेवा
भरथना/इटावा। भरथना में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस तहसील गेट के सामने भरथना में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार के 9 साल बेमिसाल के तहत संयुक्त मोर्चा सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इटावा लोकसभा सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया मौजूद रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव राजपूत भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जनसमूह को केंद्र सरकार द्वारा सैकड़ों गरीब कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उनके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जैसे पेयजल योजना, किसान सम्मान निधि, उज्जवला गैस कनेक्शन योजना आदि बहुत सारी योजनाओं के बारे में कई वक्ता गणों ने जानकारी दी। कार्यक्रम में सांसद ने फरियादियों की समस्याओं को भी सुना तथा समाधान करने का पूर्ण आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अवधेश चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, उदयवीर सिंह जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा तथा मुनेष बघेल जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, सांसद प्रतिनिधि भगवान पोरवाल, बिरला शाक्य जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, प्रदीप सविता मंडल अध्यक्ष, अनूप जाटव, राजेश तिवारी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।