एनसीआर में लूट व चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

लूट की दो चैन (पीली धातु), लूट का मोबाइल एवं चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद

भास्कर समाचार सेवा।

साहिबाबाद। थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद एक शातिर लूटेरे को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद उसको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी एनसीआर में लूट व चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट की दो सोने की चेन, एक मोबाइल फ़ोन, चोरी एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश उपाध्यय ने बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस टीम आपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास चैकिंग कर रही थी। तभी लिंक रोड अंडरपास की ओर से बाइक पर सवार एक युवक आता दिखाई दिया। जिसे चैकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वो पुलिस को देखकर मैन श्याम पार्क की तरफ भागने लगा। युवक ने फुट ओवर ब्रिज के पास जाकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भागने लगा। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ व जवाबी कार्यवाही में आरोपी के बाए पैर में गोली लगी। जिसके बाद बदमाश को घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया तथा उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भीम पुत्र नीर सिंह निवासी राजीव कॉलोनी मोहन नगर थाना साहिबाबाद बताया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट की दो सोने की चेन, लूट का एक मोबाइल फ़ोन, चोरी एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस अनुसार एनसीआर में इस बदमाश पर लूट व चोरी के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें